जय नारायण मिश्र महाविद्यालय में वार्षिक एथलेटिक मीट शुरू

0
234

लखनऊ। श्री जय नारायण मिश्र महाविद्यालय में 50 वीं वार्षिक एथलेटिक मीट के उद्घाटन समारोह का शुभारंभ महाविद्यालय स्पोर्ट्स बोर्ड एवं फिजिकल एजुकेशन विभाग द्वारा किया गया।

समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि, विजय सिंह चौहान, पूर्व ओलंपिक एथलीट एवं पूर्व निदेशक, खेल, उत्तर प्रदेश द्वारा स्पोर्ट्स मशाल जलाकर तथा खिलाड़ियों को शपथ दिलाने के साथ किया गया। उन्होंने इस अवसर पर एकत्रित युवा खिलाड़ियों से कहा कि अपने खेल को सर्वाधिक ऊंचाइयों तक ले जाएं।

उन्होंने भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार द्वारा प्रदान की जा रही खेलकूद से जुड़ी अनेकों योजनाओं और खिलाड़ियों को दिए जा रहे वित्तीय प्रोत्साहन की सुविधाओं के बारे में भी बताया।

उन्होंने महाविद्यालय द्वारा वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के 50 वर्ष पूरे करने पर बधाइयां देते हुए कहा कि इस महाविद्यालय ने ध्यानचंद एवम केडी सिंह बाबू सहित अनेकों नामचीन खिलाड़ी हमारे देश को दिए हैं। आने वाले समय में उन्हें ऐसे ही खिलाड़ियों की श्रृंखला बढ़ती हुई दिख रही है।

महाविद्यालय प्रबंध समिति के मंत्री प्रबंधक जीसी शुक्ला ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि महाविद्यालय में पिछले 50 वर्षों में खेलकूद की सुविधाओं में उत्तरोत्तर वृद्धि हुई है और भविष्य में भी इसे जारी रखा जाएगा।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि प्रो जीके दुबे, पूर्व विभागाध्यक्ष, लखनऊ क्रिश्चियन कॉलेज ने 2 दिनों तक चलने वाली 50 वी वार्षिक एथलीट प्रतियोगिता के लिए सभी खिलाड़ियों को बधाइयां एवं शुभकामनाएं दी।

ये भी पढ़े : यूपी की शुभी गुप्ता ने जीती राष्ट्रमंडल शतरंज चैंपियन

महाविद्यालय प्राचार्य प्रो मीता साह ने महाविद्यालय के गौरवशाली खेलकूद से जुड़े इतिहास के कई पन्ने युवा खिलाड़ियों से साझा करते हुए उन्हें जी जान से खेल को अपनाने की सलाह दी। उप-प्राचार्य प्रो. विनोद चंद्रा ने युवा खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए सभी को शुभकामनाएं दी।

50 वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता की संयोजक डॉ मधु गौड़ ने महाविद्यालय के 50 वर्षों की खेल उपलब्धियों से जुड़ी एक फिल्म को प्रदर्शित किया। उद्घाटन सत्र के अवसर पर खिलाड़ियों ने मनमोहक एरोबिक नृत्य का प्रदर्शन किया। वही छात्र-छात्राओं के दूसरे समूह ने कराटे का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रीय एकता से जुड़े मानव पिरामिड बनाकर सभी का मन मोह लिया। उद्घाटन सत्र के समापन अवसर पर डॉ अभिषेक मिश्रा ने सभी अतिथियों एवं प्रतिभागी छात्र-छात्राओं के प्रति आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय स्पोर्ट्स बोर्ड के अध्यक्ष, प्रो नलिन रंजन सिंह सहित स्पोर्ट्स बोर्ड के सभी सदस्य, महाविद्यालय के अनेक शिक्षक एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here