एसकेडी एकेडमी में वार्षिक रिपोर्ट कार्ड वितरण समारोह आयोजित

0
22

लखनऊ  : एसकेडी एकेडमी में कक्षा प्री-नर्सरी से तृतीय तक के छात्रों के लिए वार्षिक रिपोर्ट कार्ड वितरण समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें नन्हे विद्यार्थियों की उपलब्धियों का उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर निदेशक महोदय एवं उप-निदेशक महोदया की गरिमामयी उपस्थिति रही, जिन्होंने छात्रों की मेहनत और समर्पण की सराहना की।

अपने संबोधन में, निदेशक महोदय ने प्रारंभिक शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए अभिभावकों को बच्चों की शैक्षणिक यात्रा में सक्रिय भागीदारी निभाने के लिए प्रेरित किया। उप-निदेशक महोदया ने भी छात्रों को ज्ञान अर्जन के प्रति उत्साह बनाए रखने और उत्कृष्टता की ओर निरंतर प्रयास करने हेतु प्रोत्साहित किया।

अभिभावकों ने अपने बच्चों की प्रगति देखकर हर्ष व्यक्त किया और विद्यालय नेतृत्व द्वारा दिए गए प्रेरणादायक संदेशों से अत्यंत उत्साहित महसूस किया। यह आयोजन एसकेडी अकादमी की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं अभिभावक-विद्यालय साझेदारी को और सशक्त बनाने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

ये भी पढ़ें : एसकेडी एकेडमी ने महिला शक्ति और साहस का किया सम्मान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here