पंडित दीन दयाल उपाध्याय महिला महाविद्यालय में हुआ एनुअल स्पोर्ट्स डे

0
45

पंडित दीन दयाल उपाध्याय राजकीय महिला महाविद्यालय, राजाजीपुरम, लखनऊ, में द्वि दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा समारोह के समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य (डॉ.) प्रो. रमेश चन्द्र वर्मा ने की।

कार्यक्रम का शुभारंभ पंडित दीन दयाल उपाध्याय की प्रतिमा को पुष्पांजलि अर्पित करके किया गया। तत्पश्चात महाविद्यालय के प्राचार्य एवं अन्य प्राध्यापकगण अटल बिहारी बाजपेयी सभागार की ओर प्रस्थान किए। सभागार में प्राचार्य महोदय ने दीप प्रज्वलित करके तथा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करके उनको नमन किया।

छात्राओं द्वारा प्रभावशाली सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। (डॉ.) प्रो. बिपिन कुमार शुक्ला ने कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य महोदय को बैज लगाकर स्वागत किया और स्मृति चिन्ह तथा अंगवस्त्र भेंट करके उनका सम्मान किया।

कार्यक्रम का मंच से संचालन (डॉ.) प्रो. रीता अग्निहोत्री द्वारा किया गया। क्रीड़ा प्रभारी डॉ. शीलधर दूबे ने वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिताओं की आख्या प्रस्तुत की।

डॉ. शीलधर दूबे के कुशल मार्गदर्शन में छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे कैरम, चेस, टेबल टेनिस, 100 मीटर दौड़, 200 मीटर दौड़, जैवलिन थ्रो, शॉटपुट थ्रो, डिस्कस थ्रो, ऊँची कूद और लंबी कूद में उत्साह के साथ भाग लिया और शानदार प्रदर्शन किया।

ये भी पढ़ें : सिंधी प्रीमियर लीग नेशनल लेवल 2024 की शुरुआत, विधायक डा.राजेश्वर सिंह ने किया उद्घाटन

वार्षिक क्रीड़ा समारोह के कार्यक्रम में कीड़ा प्रभारी डॉ. शीलधर दुबे का सहयोग लखनऊ विश्वविद्यालय शारीरिक शिक्षा विभाग के शोध छात्र प्रांशु और विकास कुमार ने किया।

प्रो. रमेश चन्द्र वर्मा ने अपने उद्बोधन में क्रीड़ा प्रभारी के मार्गदर्शन एवं प्रतिभाग करने वाली छात्राओं की सराहना की। उन्होंने छात्राओं को खेलकूद के शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया एवं प्रोत्साहित किया।

प्राचार्य महोदय ने क्रीड़ा प्रभारी के सफल प्रयासों और निर्देशन के लिए उन्हें प्रतीक चिह्न एवं अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। इसके पश्चात् छात्राओं ने सास्कृतिक कार्यक्रम में ऊर्जावान सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम की अगली कड़ी में क्रीड़ा प्रतियोगिताओं में स्थान प्राप्त छात्राओं को मंच पर प्राचार्य प्रो. रमेश चन्द्र वर्मा द्वारा पुरस्कृत किया गया।

वार्षिक क्रीड़ा की चैंपियन किरन (बी. ए. तृतीय वर्ष) को चैंपियन ट्रॉफी से पुरस्कृत किया गया। विजय दिवस के अवसर पर भारतीय सेना के पराक्रम और शहादत को याद करते हुए उन्हें नमन किया गया।समारोह के अंत में क्रीड़ा प्रभारी डॉ शीलधर दूबे ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर सम्पूर्ण महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here