लखनऊ: गोमती नगर स्थित जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट में दो दिवसीय वार्षिक स्पोर्ट्स टूर्नामेंट मशाल 3.0 का आरम्भ शुक्रवार को हुआ। देश के विभिन्न हिस्सों से लगभग 20+ कॉलेज इस भव्य खेल आयोजन में भाग ले रहे हैं, जिसमें 12 आयोजनों में लगभग 500 छात्र भाग ले रहे हैं।
इस वर्ष मशाल खेल आयोजन में फुटबॉल, क्रिकेट, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, एथलेटिक्स, वॉलीबॉल, खो-खो, टग ऑफ़ वॉर, कर्रम, टेबल टेनिस जैसे खेलो में छात्र प्रतिस्पर्धा करेंगे।
मशाल 3.0 एक ऐसा मंच है जो छात्रों को स्पोर्ट्स में अपने कौशल का प्रदर्शन करने और अपने साथियों के बीच शीर्ष प्रतिस्पर्धी के रूप में अपनी पहचान बनाने के कई अवसर देता है। संस्थान ने अलग अलग स्थानों से आये सर्वश्रेष्ठ एथलीटों की पहचान करने और उन्हें बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण खेल आयोजन बनाए हैं।
मशाल 3.0 की शुरुआत उद्घाटन के साथ हुई। उद्घाटन समारोह के चीफ़ गेस्ट धर्मेश कुमार शाही, डी.एस.पी – स्पेशल टास्क फोर्स,यू.पी. पुलिस थे। जयपुरिया इंस्टिट्यूट की निदेशक डॉ. कविता पाठक ने छात्रों को खेलो के महत्त्व के बारे में बताया।
ये भी पढ़े : जब राष्ट्रपति भवन में मंत्रियों के बीच एक कप में दूध को लेकर असहज हुए थे संग्राम सिंह
डॉ. पाठक ने छात्रों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा “छात्रों के लिए अपनी प्रतिभा को सामने लाने का यह एक सुनहरा अवसर है। खेल के मैदान में जीतने वाला हारने वाले को देखता हैं और हारने वाला जितने वाले को, वे एक दूसरे से कुछ न कुछ सीख लेते हैं। उम्मीद और नाउम्मीदी साथ चलते हैं।
तभी कहा जाता है की खेल भावना रखिये अर्थात उसका आनंद ले, हार होने पर निराश न हों, जीत पर अहंकार न हो। हर खेल अलग होगा आज बाज़ी आपकी तरफ है, कल किसी और की तरफ होगी”।
इस अवसर पर जयपुरिया इंस्टिट्यूट में प्रोफेसर तथा स्पोर्ट्स कमिटी के अध्यक्ष डॉ. हेमेंद्र गुप्ता ने कहा ” विभिन्न क्षेत्रों से आये प्रतिभाशाली छात्रों के कौशल को देख हम सभी काफ़ी उत्साहित हैं। इस प्रकार के टूर्नामेंट न सिर्फ छात्रों के मनोबल को बढ़ाते हैं बल्कि उन्हें प्रतिस्पर्धा कर अपने कौशल का विकास करने के भी अवसर प्रदान करते हैं। ”
डॉ रश्मि चौधरी, एसोसिएट डीन – स्टूडेंट अफेयर्स ने कहा “छात्रों द्वारा प्रदर्शित टीम भावना और इस आयोजन को सफल बनाने के लिए स्पोर्ट्स कमिटी और स्टूडेंट डेवलपमेंट कॉउन्सिल के कठोर प्रयासो तथा सफलता के लिए मैं उन्हें बधाई देती हूँ।” सभी खेलो के फाइनल राउंड्स मशाल के दूसरे दिन होंगे।