अनुज ठाकुर ने आर्य क्रिकेट अकादमी को दिलाई जीत

0
158
मैन ऑफ़ द मैच अनुज ठाकुर

लखनऊ: मैन ऑफ़ द मैच अनुज ठाकुर ( नाबाद 50 रन , 3 विकेट) के आलराउंड प्रदर्शन से आर्य क्रिकेट अकादमी ने 18वी बीबीडी सी डिवीज़न लीग में बुधवार को कल्पना क्रिकेट फाउंडेशन को 54 रन से पराजित किया। एक अन्य मैच में संदीप क्रिकेट अकादमी ने बीबीडी कॉलेज को 135 रन से मात दी।

18वी बीबीडी सी डिवीज़न लीग

आरबीटी स्टेडियम पर आर्य क्रिकेट अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 35 ओवर में 6 विकेट पर 188 रन का स्कोर बनाया। टीम से अनुज ठाकुर ने 52 गेंदों पर 4 चौके व एक छक्के से नाबाद 50 रन की अर्द्धशतकीय पारी खेली। अंबुज व आलोक सिंह ने 35-35 रन जोड़े।

कल्पना क्रिकेट फाउंडेशन से रवि गुप्ता व अर्पित कुमार सिंह को दो-दो विकेट मिले। जवाब में कल्पना क्रिकेट फाउंडेशन 31.3 ओवर में 134 रन ही बना सका।

टीम से राहुल (35), प्रशांत सिंह (31) व आकाश यादव (16) ही टिक कर खेल सके। आर्य क्रिकेट अकादमी से अनुज ठाकुर व आयुष मिश्र ने 3-3 विकेट हासिल किये, मयंक प्रताप को दो विकेट मिले।

संदीप क्रिकेट अकादमी की जीत में सलमान व यश के अर्द्धशतक

मैन ऑफ़ द मैच सलमान अली

एक अन्य मैच में संदीप क्रिकेट अकादमी ने मैन ऑफ़ द मैच सलमान अली (63) व यश यादव (52) के अर्द्धशतकों से बीबीडी कॉलेज को 135 रन से हराया। डा.अखिलेश दास स्टेडियम पर संदीप क्रिकेट अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 27 ओवर में 6 विकेट पर 249 रन का विशाल स्कोर बनाया।

सलमान अली ने 33 गेंदों पर 7 चौके व 3 छक्के से 63 रन व यश यादव ने 36 गेंदों पर 7 चौके व एक छक्के से 52 रन जोड़े। बीबीडी कॉलेज से सिद्धांत सिंह ने 3 व श्रेयांश यादव ने 2 विकट हासिल किये।

ये भी पढ़ें : सत्येन्द्र की गेंदबाजी से स्टैण्डर्ड क्लब को मिली जीत

जवाब में बीबीडी कॉलेज लक्ष्य का पीछा करते हुए 23.5 ओवर में 114 रन ही बना सका। संदीप क्रिकेट अकादमी से दीपांशु यादव ने 3 जबकि अरफात खान ने दो विकेट हासिल किये।

इसके अलावा सी डिवीज़न के अन्य मुकाबलों में चारमीनार क्रिकेट क्लब ने ईगल क्रिकेट क्लब को 7 विकेट से, एसआरके स्पोर्ट्स क्लब ने भारत क्रिकेट क्लब को 22 रन से और लखनऊ कोल्ट्स क्लब ने पार्थ क्रिकेट अकादमी को 2 विकेट से पराजित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here