यूपी के अनुराग ने वर्ल्ड ओपन वॉटर स्विमिंग में किया भारत का प्रतिनिधित्व

0
405

लखनऊ।  उत्तर प्रदेश के वाराणसी के निवासी अनुराग आर.सिंह ने बुडापेस्ट (हंगरी) में हुई 19वीं फिना वर्ल्ड ओपन वॉटर स्विमिंग चैंपियनशिप में भारतीय टीम की ओर से खेलते हुए 10 किमी.ओपन वाटर स्विमिंग में 02:03:16.4 सेकेंड के समय के साथ 45वां स्थान हासिल किया।

उत्तर प्रदेश तैराकी एसोसिएशन के सचिव रविन कपूर के अनुसार इस चैंपियनशिप के दौरान 29 जून को यह स्पर्धा हुई थी जिसमें 19 साल के अनुराग ने 65 प्रतिभागियो के मध्य यह उपलब्धि हासिल की और उसका आने वाले समय में भविष्य काफी उज्जवल है।

ये भी पढ़े : लखनऊ के इन खिलाड़ियों ने कानपुर में हुई कबड्डी लीग में बिखेरा जलवा

उत्तर प्रदेश तैराकी एसोसिएशन के अध्यक्ष राजा जय प्रताप सिंह ने बताया कि अनुराग ने कर्नाटक के चित्रदुर्गा में हुए ट्रायल के माध्यम से  ओपन वाटर स्विमिंग चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया था। देश के अनुभवी लांग डिस्टेंस तैराक अनुराग बीते कई सालों से राष्ट्रीय जूनियर व सीनियर चैंपियनशिप में खेलते हुए  यूपी के लिए पदक जीते है।

अनुराग आर.सिंह के पिता राकेश सिंह भारतीय खेल प्राधिकरण में तैराकी कोच है और वर्तमान में नई दिल्ली के श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्विमिंग कांप्लेक्स में तैनात है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here