नई दिल्ली : जूनियर एशियन चैंपियन अनुष्का ठोकुर ने आईएसएसएफ जूनियर वर्ल्ड कप राइफल/पिस्टल/शॉटगन नई दिल्ली में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए प्रतियोगिता का दूसरा स्वर्ण पदक जीता।
उन्होंने पहले दिन राइफल प्रोन में स्वर्ण पदक हासिल करने के बाद अब 50 मीटर राइफल थ्री पोज़ीशन जूनियर महिला स्पर्धा में स्वर्ण पर कब्जा जमाया। डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज पर चौथे दिन खेले गए फाइनल में अनुष्का ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।
पुरुषों की जूनियर 3पी स्पर्धा में भारत के एड्रियन कर्माकर ने रजत पदक जीता, जबकि खिताब व्यक्तिगत तटस्थ एथलीट (एआईएन) दिमित्री पिमेनोव के नाम रहा। एआईएन शूटरों के लिए यह खास दिन रहा, जिन्होंने दोनों फाइनल्स में कुल चार पदक अपने नाम किए।
आईएसएसएफ जूनियर वर्ल्ड कप राइफल/पिस्टल/शॉटगन नई दिल्ली 2025 के सभी फाइनल्स को आप आईएसएसएफ यूट्यूब चैनल पर लाइव देख सकते हैं।
अनुष्का ने फाइनल में 461.0 का स्कोर किया, जिसमें खड़े होकर शूटिंग करते हुए अपनी 35वीं शॉट पर परफेक्ट 10.9 भी शामिल था। उन्होंने क्वालिफिकेशन में 585-31x स्कोर किया था और फाइनल में 6.1 अंकों की बढ़त के साथ स्वर्ण हासिल किया।
एआईएन की अनास्तासियासोरोकीना 454.9 (क्वालिफिकेशन: 580-23x) के साथ रजत पर रहीं, जबकि उनकी साथी मारिया क्रुगलोवा ने 444.0 के स्कोर से कांस्य पदक जीता। एआईएन की ही अनास्तासियागोरुखोवा चौथे स्थान पर 434.3 अंकों के साथ रहीं।
अन्य फाइनलिस्ट्स में भारत की महित संधू 422.7 के साथ पांचवें, क्रोएशिया की अनामारिजा तुर्क 408.9 के साथ छठे, भारत की प्राची गायकवाड़ 399.3 के साथ सातवें और स्लोवाकियाकीकामिलानोवोतना 399.2 के साथ आठवें स्थान पर रहीं।
पुरुषों के जूनियर 50 मीटर राइफल थ्री पोज़ीशन फाइनल में आईएसएसएफ वर्ल्ड कप निंगबो के रजत विजेता एआईएन के दिमित्रीपिमेनोव ने 461.0 स्कोर के साथ स्वर्ण जीता।
भारत के एड्रियन कर्माकर, जिन्होंने क्वालिफिकेशन में 587-34x के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया था, ने कड़ा मुकाबला किया लेकिन 455.9 अंकों के साथ रजत पर संतोष करना पड़ा। एआईएन के कामिलनुरियाख्मेतोव ने 441.0 के स्कोर से कांस्य हासिल किया।
क्रोएशिया के डार्कोटोमासेविक 430.3 के साथ चौथे, भारत के वेदांत नितिनवाघमारे 420.9 के साथ पांचवें, एआईएन के इयारोस्लावक्लिमिन 408.0 के साथ छठे रहे। भारत के सामी उल्लाह खान (393.0) सातवें और स्लोवाकियाकेलुकासहोरिनेक (386.6) आठवें स्थान पर रहे।
25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल जूनियर पुरुष (स्टेज 1 क्वालिफिकेशन) में भारत ने दबदबा बनाए रखा। सूरज शर्मा ने 287-7x स्कोर कर एआईएन के अलेक्ज़ांद्रकोवालेव के साथ शीर्ष स्थान साझा किया।
भारत के समीर गुलिया (286-9x), अभिनव चौधरी (284-8x), मुकेश नेलावली (283-10x) और जतिन (282-5x) तीसरे से छठे स्थान तक रहे। स्टेज 2 के बाद प्रत्येक देश से केवल तीन खिलाड़ी ही फाइनल में जगह बना पाएंगे, जिससे प्रतियोगिता और कड़ी हो गई है।
भारत के गौरव देसाले (572-17x) आठवें और रोहित कन्यन (570-21x) दसवें स्थान पर रहे। महिलाओं में मेल्विनाएंजेलिनजोएलग्लैडसन (572-19x) नौवें और आध्या अग्रवाल (563-12x) बारहवें स्थान पर रहीं।
भारत चार स्वर्ण, छह रजत और तीन कांस्य पदकों के साथ पदक तालिका में शीर्ष पर बना हुआ है। एआईएन तीन स्वर्ण, एक रजत और दो कांस्य के साथ दूसरे स्थान पर है।
पाँचवें दिन का कार्यक्रम
सोमवार, 29 सितम्बर 2025 को तीन फाइनल खेले जाएंगे। सुबह 11:00 बजे 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल जूनियर पुरुषफाइनल से शुरुआत होगी, इसके बाद दोपहर 1:15 बजे 10 मीटर एयर राइफल जूनियर महिला और 2:45 बजे 10 मीटर एयर राइफल जूनियर पुरुष फाइनल होंगे।
दिन की शुरुआत सुबह 9:15 बजे रैपिड फायर पिस्टल के स्टेज 2 क्वालिफिकेशन से होगी। पुरुषों और महिलाओं की एयर राइफल क्वालिफिकेशन सुबह 11:00 बजे से खेले जाएंगे।
शॉटगन में भी एक्शन शुरू होगा, जिसमें जूनियर पुरुषों और महिलाओं की ट्रैप प्रतियोगिता के पहले दिन की क्वालिफिकेशन सुबह 9:00 बजे से 75 टारगेट्स के साथ शुरू होगी।
ये भी पढ़ेंं : एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में भारत का जलवा, स्कीट स्पर्धा में इटली का दबदबा