गन्ने की खेती में अच्छी उपज के लिए नई तकनीकों को अपनाने की अपील

0
137

लखनऊ। भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान द्वारा “गन्ना उत्पादन तकनीक एवं कृषि संसाधन वितरण” विषय पर एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम मंगलवार को आयोजित किया गया। इसमें हैदरगढ़, बाराबंकी एवं रौजागाँव, अयोध्या के कुल 200 किसानो ने हिस्सा लिया।

गन्ना अनुसंधान संस्थान में “गन्ना उत्पादन तकनीक एवं कृषि संसाधन वितरण” पर प्रशिक्षण

संस्थान द्वारा चलायी जा रही उनुसूचित उप-योजना के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में किसानो को गन्ने की प्रमुख कीट एवं बीमारी नियंत्रण, उन्नत गन्ना किस्में तथा स्प्रेयर की उचित प्रयोग की जानकारी दी गई।

इस कार्यक्रम का उदघाटन और समापन डॉ.आर.विस्वनाथन (निदेशक, भाकृअनुप-भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान, लखनऊ) ने किया। उन्होंने किसानो को बैट्री चालित स्प्रेयर तथा वर्मी बेड का वितरण किया।

निदेशक महोदय ने किसानो को अच्छी गन्ना उपज लेने तथा खेती से होने वाली आय बढ़ाने हेतु नई तकनीकों को अपनाने का आह्वान किया। इस अवसर पर डॉ वेद प्रकाश सिंह-अध्यक्ष फसल उत्पादन विभाग, डॉ अरुण बैठा-नोडल ऑफिसर उनुसूचित उप-योजना एवं डॉ बरसाती लाल तथा डॉ कामता प्रसाद-प्रधान वैज्ञानिक भी मौजूद थे।

ये भी पढ़ें : गन्ने की खेती के मशीनीकरण पर संगोष्ठी में कल होगी चर्चा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here