“प्रतिबंधित प्लास्टिक मुक्त उत्तर प्रदेश” अभियान में सभी से योगदान की अपील 

0
86

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ” प्रतिबंधित प्लास्टिक मुक्त उत्तर प्रदेश” अभियान को साकार करने की दिशा में हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट ने “अंतर्राष्ट्रीय प्लास्टिक बैग मुक्त दिवस” के अवसर पर जनहित में “प्लास्टिक हटाओ, पर्यावरण बचाओ” जागरूकता अभियान का आयोजन किया।

इस अभियान के अंतर्गत हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी हर्ष वर्धन अग्रवाल व स्वयंसेवकों ने गोल मार्केट, महानगर में स्थित सभी दुकानों में जाकर दुकानदारों व खरीदारों से प्लास्टिक बैग को इस्तेमाल न करने की अपील की। वहीं प्लास्टिक के दुष्प्रभावों के बारे में अवगत कराया।

हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के स्वयंसेवकों ने गोल मार्केट, महानगर में प्लास्टिक बैग लेकर जा रहे लोगों से यह अपील की “प्लास्टिक हटाओ, पर्यावरण बचाओ” का संकल्प लेते हुए आप जो सामान प्लास्टिक पॉलीथिन में लेकर जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें : योग स्वस्थ रहने की गारंटी : हर्षवर्धन अग्रवाल

उस सामान को पॉलीथिन सहित हेल्प यू एजुकेशनल एवं चैरिटेबल ट्रस्ट के डस्टबिन में दान कर दें, जिससे आपका प्लास्टिक हटाओ, पर्यावरण बचाओ का संकल्प दृढ़ हो जाए और आप भविष्य में प्लास्टिक बैग का दोबारा उपयोग ना करें। आपके दान किये हुए सामान का वितरण निराश्रित व गरीबों में किया जायेगा।

इसके साथ ही व्यापारियों ने सिंगल यूज़ प्लास्टिक के उत्पादन इकाइयों को बंद करने के लिए मांग भी की। दुकानदारों ने वस्तुओं की पैकिंग में लगी पॉलीथिन के विकल्प मांगे।

हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी हर्ष वर्धन अग्रवाल ने प्लास्टिक से मनुष्य तथा पर्यावरण पर होने वाले गंभीर परिणामों को बताते हुए कहा कि प्लास्टिक बैग का उपयोग सुविधा और सस्ता होने के कारण व्यापक रूप से किया जाता है, लेकिन इसके नकारात्मक प्रभावों को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है।

यह प्लास्टिक पृथ्वी के महत्वपूर्ण संसाधनों, वायु और जल को प्रभावित करता है और वनस्पति, जीव-जन्तुओं तथा मनुष्यों पर भी हानिकारक होता है।

“प्लास्टिक हटाओ, पर्यावरण बचाओ” अभियान के माध्यम से हम सभी नागरिकों से अपील करते हैं कि वे अपने दैनिक जीवन में प्लास्टिक के उपयोग को समाप्त करें और, विकल्पी प्राकृतिक वस्तुओं का प्रयोग कर मानव जीवन, पर्यावरण और मानवता को बचाने के साथ साथ संरक्षित और सहेज कर रखने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here