“हर घर तिरंगा” अभियान के साथ आजादी का अमृत महोत्सव मनाने की अपील

0
214

लखनऊ। “आज़ादी के अमृत महोत्सव” के अंतर्गत “हर घर तिरंगा अभियान” की शुरुआत हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट ने अपने सेक्टर-25, इंदिरा नगर कार्यालय में ध्वजा रोहण से की। ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी हर्ष वर्धन अग्रवाल ने बताया कि ट्रस्ट ने सेक्टर-25, इंदिरा नगर के प्रत्येक घर के निवासियों को तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित किया।

इसके साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों में आजादी का अमृत महोत्सव मनाने की अपील भी की है। श्री अग्रवाल ने सभी भारतीयों से, चाहे वह देश में हों या विदेश में, अपील करते हुए कहा है कि इस वर्ष हम आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने की खुशी में आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं।

आजादी के अमृत महोत्सव का अर्थ है आजादी की ऊर्जा का अमृत, स्वतंत्रता सेनानियों की स्वाधीनता का अमृत, वीर जवानों की शौर्य गाथा का अमृत, नए विचारों, नए संस्कारों का अमृत। हमारा झंडा इसलिए नहीं फहरता क्योंकि हवा चलती है, यह हर उस सैनिक की आखिरी सांस के साथ फहराता है जो उसकी रक्षा करते हुए मर जाता है।

ये भी पढ़े : लोगों से अंगदान करने व लोगों की जिंदगी बचाने की अपील 

एक माँ, बहन, पिता, भाई और दोस्त ने किसी को खो दिया है, हम उन्हें वापस नहीं पा सकते हैं लेकिन हम निश्चित रूप से उनके लिए खड़े हो सकते हैं जिन्होंने देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी।

इस आजाद भारत में भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे “हर घर तिरंगा” अभियान के तहत, हेल्प यू एजुकेशनल एवं चैरिटेबल ट्रस्ट आप सभी से यह अपील करता है कि अपने अपने घर में झंडा फ़हरा कर देश की आन, बान, शान को सलामी दें और देश के प्रति अपना कर्तव्य निभाएं।

उन्होंने अपील की कि “एक राष्ट्र, एक भावना, एक पहचान हमारी” इस बार 15 अगस्त को राष्ट्रीय ध्वज घर लाये और “हर घर तिरंगा” अभियान से जुड़ कर सभी देशवासियों के साथ आजादी का अमृत महोत्सव मनाये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here