लखनऊ। सरोजनीनगर लखनऊ स्थित भारतीय खेल प्राधिकरण के क्षेत्रीय केंद्र में आगामी एशियन गेम्स की तैयारी के लिए भारतीय महिला कुश्ती टीम के प्रशिक्षण शिविर में सुविधाओं व तैयारियों की समीक्षा साई मुख्यालय की टीम द्वारा की गई।
इस दौरान कर्नल (डा.) बिभू कल्याण नायक (निदेशक, एनसीएसएसआर , प्रमुख-खेल विज्ञान साई मुख्यालय) ने साई लखनऊ में दी जा रही सुविधाओं, ट्रेनिंग फैसिलिटी, स्पोर्ट्स साइंस बैकअप सहित खिलाड़ियों के ठहरने के हास्टल का भी निरीक्षण किया।
एशियन गेम्स की तैयारी के मद्दनेजर भारतीय महिला कुश्ती टीम के प्रशिक्षण शिविर की हुई समीक्षा
उन्होंने यहां कुछ अतिरिक्त प्रशिक्षण सुविधाओं के लाने का सुझाव दिया। इसके साथ कैंपर्स के डाइट प्लान को देखने के बाद आगामी अगस्त व सितंबर में होने वाली बड़ी प्रतियोगिताओं के मद्देनजर कुछ अन्य सुझाव दिए।
ये भी पढ़े : भारतीय कुश्ती टीम के ट्रायल में साक्षी, पूजा व दिव्या को झटका
इसमें नेशनल कैंपर्स की काउंसिलिंग का सुझाव भी है। इस समीक्षा की विस्तृत रिपोर्ट डा.नायक द्वारा साई मुख्यालय में भेजी जाएगी। साई लखनऊ के कार्यकारी निदेशक संजय सारस्वत ने कहा कि सुझाव के मद्देनजर अतिरिक्त ट्रेनिंग सुविधाओं की व्यवस्था साई मुख्यालय से की जा सकती है।