लखनऊ। आगामी 48वीं जूनियर नेशनल एक्वेटिक चैंपियनशिप के लिए उत्तर प्रदेश की 30 सदस्यीय जूनियर एक्वेटिक टीम का चयन कर लिया गया है। उत्तर प्रदेश तैराकी संघ के सचिव रविन कपूर के अनुसार नेशनल चैंपियनशिप भुवनेश्वर में आगामी 16 से 20 जुलाई तक होगी।
चैंपियनशिप के लिए चयनित उत्तर प्रदेश की टीम इस प्रकार हैं:-
बालक टीम: आर्यन चिकारा, हृदय चिकारा, क्षितिज गोयल, अणर्व त्यागी, आदित्य प्रताप सिंह, सक्षम कुमार (मेरठ), ईशान रस्तोगी (लखनऊ), रोहित शर्मा (मुरादाबाद), सूरज यादव, सूरज चौहान, विजय राम निषाद (स्पोर्ट्स हास्टल), विराट चौहान, बृजेश चौहान, शुभम चौहान (गोरखपुर), आदित्य साहनी (विध्यांचल), राज चौहान (स्पोर्ट्स कॉलेज)।
बालिका टीम : धनन्या कोडकानी (अयोध्या), कलावती निषाद, शीतल निषाद, प्रदीक्षा निषाद, खुशी चौहान, वंदना साहनी, काजल चौहान (स्पोर्ट्स हास्टल), तृष्णा अभय बाघमारे, स्नेहा पाठक, सुहानी जैन, नव्या सिंह, शुभि गुप्ता, शायला (मेरठ), जिया यादव (झांसी)।
ये भी पढ़े : यूपी के अनुराग ने वर्ल्ड ओपन वॉटर स्विमिंग में किया भारत का प्रतिनिधित्व