लखनऊ। सरोजनी नगर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों के बीच जारी इंटर स्कूल बॉयज एवं गर्ल्स बास्केटबाल चैंपियनशिप के सेमी फाइनल मुकाबलों का आयोजन बुधवार को एसकेडी अकैडमी, वृन्दावन योजना स्थित बास्केटबाल कोर्ट पर किया गया।
बॉयज टीम के मुकाबले सेठ एआर जयपुरिया स्कूल अंसल और स्काईलार्क वर्ल्ड स्कूल के बीच और दूसरा मुकाबला डीपीएस एल्डिको तथा जी डी गोयनका स्कूल के बीच खेला गया जिसमें एआर जयपुरिया और डीपीएस एल्डिको की टीमों ने जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बनाई।
सरोजनीनगर स्पोर्ट्स लीग
गर्ल्स टीमों के बीच सेमीफाइनल मुकाबले डीपीएस एल्डिको तथा जी डी गोयनका स्कूल की टीमों और सेठ एआर जयपुरिया स्कूल व एसकेडी अकैडमी, वृन्दावन योजना के बीच खेले गये। गर्ल्स टीमों के मुकाबलों में डीपीएस एल्डिको तथा सेठ एआर जयपुरिया स्कूल की टीमों ने जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में जगह बनाई।
बता दें कि इस मुकाबलों का आयोजन विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा संचालित सरोजनी नगर स्पोर्ट्स लीग के अंतर्गत किया जा रहा है। लीग के सातवें चरण में आयोजित इस बास्केटबाल चैम्पियनशिप में 26 बॉयज और 23 गर्ल्स टीमों ने हिस्सा लिया है, और अब तक 48 मैच खेले गये।
गौरतलब है की युवाओं को फिट, एक्टिव रखने उन्हें खेल संसाधन तथा प्लेटफ़ॉर्म दिलाने के उद्देश्य से विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा शुरू की गयी सरोजनी नगर स्पोर्ट्स लीग की शुरुआत 4 दिसंबर 2022 को अंडर -19 गर्ल्स बास्केटबाल टूर्नामेंट के आयोजन के साथ की गयी, जिसमें विभिन्न विद्यालयों की करीब 200 छात्राओं ने हिस्सा लिया।
खेलों के माध्यम से युवाओं को सशक्त करने का राजेश्वर मॉडल
दूसरे चरण में इंटर क्लब और इंटर स्कूल क्रिकेट चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया जिसमें करीब 3,500 खिलाडियों ने हिस्सा लिया, तीसरे चरण में फुटबॉल टूर्नामेंट, चौथे चरण में वॉलीबॉल चैंपियनशिप, पांचवे चरण में इंटर मंडल क्रिकेट चैम्पियनशिप और छठे चरण में पुनः इंटर क्लब और इंटर स्कूल क्रिकेट चैम्पियनशिप का आयोजन किया जा रहा है।
इस चैम्पियनशिप में 158 मुकाबले खेले गए, 166 टीमों के 2400 खिलाडियों ने हिस्सा लिया। इंटर स्कूल चैम्पियनशिप का ग्रैंड फिनाले 14 फरवरी को जय जगत ग्राउंड पर खेला था। छठवें चरण में आयोजित क्रिकेट चैम्पियनशिप 123 दिन चली जो लखनऊ की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग बनी जिसमें 2400 से अधिक खिलाडियों ने लिया हिस्सा था।
ये भी पढ़ें : सरोजनीनगर स्पोर्ट्स लीग: हार्टलेस 11 ने जीती इंटर क्लब क्रिकेट चैम्पियनशिप













