अरिजीत सिंह, मिथुन, मोहित सूरी की वापसी: ‘सैयारा’ का ‘धुन’ गाना हुआ जारी

0
40
@yrf

यशराज फिल्म्स ने फिल्म सैयारा का अगला गाना धुन रिलीज कर दिया है। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में तुम ही हो (आशिकी 2) जैसे ऐतिहासिक चार्टबस्टर्स देने वाले अरिजीत सिंह, मिथुन और मोहित सूरी की ब्लॉकबस्टर म्यूजिकल तिकड़ी फिल्म सैयारा के अगले गाने ‘धुन’ के लिए, एक बार फिर साथ आई है।

मोहित सूरी और मिथुन की म्यूजिकल जर्नी को दो दशक पूरे हो गए हैं। ये साझेदारी 2005 में जहर और कलयुग से शुरू हुई थी। इस जोड़ी ने मर्डर 2, आशिकी 2, एक विलेन, हमारी अधूरी कहानी, हाफ गर्लफ्रेंड, मलंग और सैयारा जैसे आइकोनिक म्यूजिक एलबम्स पर साथ काम किया है।

सैयारा, एक बहुप्रतीक्षित रोमांटिक फिल्म है, जिसमें पहली बार यशराज फिल्म्स और मोहित सूरी, दोनों प्रेम कहानियों के माहिर एक साथ आए हैं। फिल्म को गहरी रोमांटिक कहानी, प्रभावशाली केमिस्ट्री और नए कलाकारों की शानदार परफॉर्मेंस के लिए तारीफ मिल रही है।

फिल्म के साथ अहान पांडे यशराज फिल्म्स के नए हीरो के रूप में डेब्यू कर रहे हैं, वहीं अनीत पड्डा ,जिन्होंने बिग गल्र्स डोंट क्राई में अपने अभिनय से दिल जीते, उन्हें अगली वाईआरएफ अभिनेत्री के रूप में पेश किया गया है। फिल्म सैयारा 18 जुलाई को दस्तक देगी।

ये भी पढ़े : Saiyaara : मोहित सूरी की 5 साल की मेहनत का फल

ये भी पढ़े : जुबिन नौटियाल ने फिर दी अपनी आवाज़, ‘बर्बाद’ बना दिल छू लेने वाला ट्रैक

ये भी पढ़े : मोहित सूरी और विशाल मिश्रा का भावनात्मक जुड़ाव, सैयारा का तीसरा गाना रिलीज

ये भी पढ़े : यशराज फिल्म्स की ‘सैयारा’ का ‘हमसफर’ गाना दर्शकों को भाया

ये भी पढ़े : फिल्म ‘सैयारा’ का सार: imperfect किरदार, perfect प्रेम कहानी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here