आर्मी कमांडर इलेवन ने जीता सेंट्रल कमांड मैत्री क्रिकेट मैच

0
78

लखनऊ। आर्मी कमांडर इलेवन ने सेंट्रल कमांड मैत्री क्रिकेट मैच में चीफ ऑफ स्टाफ इलेवन को 23 रन से पराजित किया। मध्य कमान सेना मुख्यालय लखनऊ की दो टीमों के मध्य स्पोर्ट्स गैलेक्सी जयपुरिया क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए इस मैच में आर्मी कमांडर इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 6 विकेट पर 125 रन का स्कोर बनाया।

 

जवाब में चीफ ऑफ स्टॉफ इलेवन की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 15 ओवर में 102 रन ही बना सकी। समापन समारोह में मुख्य अतिथि मध्य कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ लेफ्टिनेंट जनरल एनएस राजा सुब्रमणि (एवीएसएम, एसएम और वीएसएम) ने पुरस्कार वितरित किए।

इस अवसर पर लेफ्टिनेंट जनरल मुकेश चड्ढा (सीओएस) भी मौजूद थे। विशेष पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ बैटर ब्रिगेडियर आरएस ठाकुर (24), सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज लेफ्टिनेंट कर्नल दिलीप कुमार (17 रन देकर 2 विकेट), सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक कर्नल गुरतेज व मैन ऑफ द मैच लेफ्टिनेंट कर्नल सिद्धार्थ चंसोरिया चुने गए। सर्वश्रेष्ठ साझेदारी का पुरस्कार हरि हर मिश्रा (आईएफए, आईडीएएस) व लेफ्टिनेंट कर्नल सिद्धार्थ चंसोरिया को मिला।

ये भी पढ़ें : जयपुरिया कनपुरिया जाइंट्स ने जीता सुपर जाइंट्स कप का खिताब

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here