हिसाब चुकता करने उतरेगा एलएसजी, केएल राहुल की दिल्ली से बड़ी टक्कर

0
25

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के इस रोमांचक मोड़ पर लखनऊ सुपरजायंट्स को एक बार फिर दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ना है, और इस बार मुकाबला सिर्फ दो पॉइंट्स का नहीं—बल्कि पुरानी कसर निकालने का भी है।

सीज़न की शुरुआत में दिल्ली ने एलएसजी को अंतिम ओवर में एक विकेट से हराकर करारा झटका दिया था। अब जब दोनों टीमें इकाना स्टेडियम में आमने-सामने होंगी, तो लखनऊ के पास यह हार का बदला लेने का सुनहरा मौका है।

दिलचस्प बात यह है कि लखनऊ के पूर्व कप्तान केएल राहुल अब दिल्ली की जर्सी में मैदान पर उतरेंगे—और अपने पुराने घरेलू मैदान को अच्छे से जानते भी हैं। उनके बल्ले से निकले रन इस बार एलएसजी के लिए सबसे बड़ी चुनौती होंगे।

आईपीएल के इस सत्र में लखनऊ सुपर जांयट्स का पहला मैच दिल्ली से हुआ था, जिसमें दिल्ली ने उसे तीन गेंद बाकी रहते एक विकेट से हराया था। ऐसे में लखनऊ सुपरजायंट्स के पास यह हिसाब बराबर करने को शानदार मौका है।

वहीं राजस्थान रॉयल्स को जयपुर में हराकर लौटे लखनऊ सुपरजायंट्स इकाना स्टेडियम में जीत का सिलसिला कायम रखने उतरेंगे, वहीं पिछले मुकाबले में गुजरात टाइटंस से हार के बाद दिल्ली कैपिटल्स जीत की राह पाना चाहेगी।

इस हाईवोल्टेज मुकाबले में दोनों टीमें टक्कर की है। लखनऊ में बल्लेबाजों की फौज है, जिन्होंने धमाकेदार प्रदर्शन से विरोधी टीमों की नाक में दम कर रखा है। बल्लेबाजों में सबसे पहला नाम आता है निकोलस पूरन का। उनकी आतिशी बल्लेबाजी जीत की गारंटी बन चुकी है।

दिल्ली के खिलाफ उन्होंने 75 रन बनाए थे। ईडन गार्डन में केकेआर के खिलाफ नाबाद 87, गुजरात टाइटंस के खिलाफ 61, सनराइजर्स के खिलाफ 70 और दिल्ली के खिलाफ उन्होंने 75 रन बनाये हैं। अब तक आठ मैचों में 350 से अधिक रन बना चुके हैं।

उनका स्ट्राइक रेट 200 से ऊपर है। इसके बाद मार्करम और मिचेल मार्श भी फार्म में चल रहे हैं। मार्करम ने आरआर के खिलाफ 66, गुजरात टाइटंस के खिलाफ 58, मुंबई इंडियंस के खिलाफ 53 और केकेआर के खिलाफ 47 रन बनाए हैं।

आयुष बदोनी और अब्दुल समद भी धमाकेदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। कमजोर गेंदबाजी लखनऊ के लिए मुसीबत बन रही है। स्पीडस्टार मयंक यादव के मैदान में उतरने को सभी को बेसब्री से इंतजार है। दिल्ली के खिलाफ उनके खेलने की संभावना है।

लखनऊ के पूर्व कप्तान केएल राहुल लखनऊ की हार का कारण बन सकते हैं। दिल्ली टीम में शामिल राहुल को रोकने के लिए एलएसजी को किलेबंदी करनी ही होगी। उन्हें रोकने का इंतजाम करना होगा। वह इकाना स्टेडियम की रग-रग से वाकिफ है।

पहले तीन सत्रों में वह लखनऊ के कप्तान रह चुके हैं। राहुल का धमाकेदार फार्म में भी हैं। उन्होंने छह मैचों में 53.20 की औसत से 266 रन बनाए हैं। गेंदबाजी में कुलदीप यादव किसी भी टीम को सस्ते में निपटा सकते हैं। उन्होंने सात मैच में 14.58 की औसत से 12 विकेट लिए हैं। मिचेल स्टार्क भी लखनऊ के बल्लेबाजों के लिए मुसीबत बन सकते हैं।

ये भी पढ़ें : पंत का अर्धशतक नाकाम, आखिरी ओवर में सीएसके ने एलएसजी को दी मात

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here