लखनऊ। अर्णव श्रीवास्तव और देवांश विज ने रजत बजाज मेमोरियल टैलेंट हंट टेनिस टूर्नामेंट में कोर्ट पर उम्दा खेल का नजारा पेश करते हुए दोहरे खिताब अपने नाम किए।
रजत बजाज मेमोरियल टैलेंट हंट टेनिस टूर्नामेंट
लामार्टिनियर कॉलेज स्थित लामार्टिनियर लॉन टेनिस फैसिलिटी में आयोजित टूर्नामेंट के चौथे व अंतिम दिन खेले गए फाइनल मुकाबलों में अर्णव श्रीवास्तव ने बालक अंडर-10 वर्ग के फाइनल में अव्यान जैन को 4-2 से पराजित किया। इसके बाद बालक अंडर-12 वर्ग के फाइनल में अर्णव श्रीवास्तव ने ईशान को 4-0 से हराकर दूसरा खिताब जीता।
देवांश विज ने भी बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए बालक अंडर-16 के फाइनल में यदुराज को 4-1 से मात दी, जबकि अंडर-18 वर्ग के फाइनल में देवांश ने रोहन सक्सेना को 6-1 से शिकस्त देकर दूसरा खिताब अपने नाम किया।
अन्य फाइनल मुकाबलों में बालक अंडर-14 वर्ग में अर्णव चौहान ने कबीर शर्मा को 6-4 से हराया। बालिका अंडर-10 वर्ग में वंदिता ने श्रुतिका विज को 4-0 और बालिका अंडर-12 वर्ग में विरिका अग्रवाल ने आन्या चौधरी को 4-0 से मात दी। बालक अंडर-8 वर्ग के फाइनल में अयान पाण्डेय ने दक्ष कपूर को मात दी।
स्पोर्ट्स डेवलपमेंट सोसायटी (एसडीएस) द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट के समापन समारोह में मुख्य अतिथि प्राइम स्टार के सीनियर रिलेशनशिप मैनेजर विवेक सिंह ने एसडीएस के सचिव सौरभ चतुर्वेदी, कोषाध्यक्ष दीपक पाठक और संस्थापक सदस्य पवन सागर की गरिमामयी मौजूदगी में विजेता व उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर टूर्नामेंट के सफल आयोजन में सहयोग के लिए प्राइम स्टार के एमडी हर्षित बजाज का आभार व्यक्त किया गया।
ये भी पढ़ें : रमिंदर दीप कौर ने जीती बालिका अंडर-14 की विजेता ट्रॉफी