अर्शियान खान ने सीबीएसई ईस्ट जोन तैराकी में जीते दो कांस्य पदक

0
271

लखनऊ। शिवानी पब्लिक स्कूल के छात्र अर्शियान खान ने सीबीएसई ईस्ट जोन तैराकी चैपियनशिप में अंडर-14 आयु वर्ग में 50 मीटर व 100 मीटर में कांस्य पदक जीते।

शिवानी ग्रुप ऑफ स्कूल एंड कॉलेजेज के सीईओ सीईओ सुधीर दुबे ने बताया कि उपरोक्त चैंपियनशिप रामकृष्ण मिशन के द्वारा 18 से 21 अक्टूबर 2023 तक टऔरियन वर्ल्ड स्कूल रांची सनातरियम, हज़ाम गांव, झारखण्ड में आयोजित हुई थी।

ये भी पढ़ें : 37वें राष्ट्रीय खेल : हरियाणा ने नेटबॉल में झटके दोहरे स्वर्ण पदक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here