लखनऊ। लखनऊ के राष्ट्रीय कबड्डी निर्णायक अरुण नारायण को आसाम के गुवाहाटी में 17 फरवरी शुरू हो रहे खेलों इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के लिए भारतीय कबड्डी महासंघ द्वारा निर्णायक नियुक्त किया है।
अरुण इससे पूर्व खेलो इंडिया गेम्स व नेशनल गेम्स गोवा और कई राष्ट्रीय प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका का निर्वहन कर चुके है। अरुण की इस उपलब्धि पर एसकेडी अकादमी के निदेशक मनीष सिंह व उप निदेशक श्रीमती कुसुम बत्रा सहित लखनऊ जिला कबड्डी संघ के सह सचिव शराफत अली ने शुभकामनाएं दी।
ये भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश की शुभी, लावण्या व सौंदर्या बालिका वर्ग के क्वार्टर फाइनल में












