अरविंद और सोनिका ने सबको पीछे छोड़ा, जीती सूर्या हॉफ मैराथन

1
49

लखनऊ। अरविंद और सोनिका ने जयपुर में आयोजित सूर्या हॉफ मैराथन सीजन टू में शानदार प्रदर्शन के साथ ओपन वर्ग का खिताब जीता।

मुख्यालय मध्य कमान के तत्वावधान में, मुख्यालय मध्य भारत एरिया द्वारा आयोजित हाफ मैराथन में 21 किमी ओपन श्रेणी में पुरुषों में अरविंद और महिलाओं में सोनिका अव्वल रहे। 10 किमी वर्ग में पुरुषो में अश्विनी चौधरी और महिलाओं में भारती ने रेस जीती।

सूर्या हॉफ मैराथन के दूसरे संस्करण का जबलपुर में आयोजन

वहीं 5 किमी में पुरुषों में अखिलेश यादव और महिलाओं में ख़ुशी रघुवंशी जीते। वहीं आकर्षण का केंद्र पांच वर्षीय प्रज्ञा भदौरिया भी बनी जिन्होंने 5 किमी दौड़ 24 मिनट 15 सेकंड में पूरी की। वहीं इस मैराथन में दृष्टिबाधित बच्चों ने भी हिस्सा लिया।

इस दौरान मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट जनरल अनिंद्य सेनगुप्ता, जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ, मध्य कमान ने सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि यह वास्तव में गर्व का क्षण है,

जो सशस्त्र बलों का ऐसे कार्यक्रमों के द्वारा फिटनेस के प्रति समर्पण को प्रदर्शित करते हुए सभी क्षेत्रों के प्रतिभागियों को ऐसे कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रेरित भी करता है।

सूर्या हाफ मैराथन के दूसरे संस्करण में जबलपुर और देश भर से विभिन्न आयु समूहों के 10,000 से अधिक प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

मैराथन की प्रत्येक श्रेणी को कोबरा ग्राउंड से अलग-अलग समय पर शुरू किया गया, जिसे लेफ्टिनेंट जनरल सेनगुप्ता और सेनगुप्ता, क्षेत्रीय अध्यक्षा AWWA (आर्मी वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन) ने झंडी दिखाकर शुरू किया।

विभिन्न आयु समूहों और श्रेणियों के उत्साही धावकों ने जबलपुर शहर के हरे-भरे वातावरण में 21 किलोमीटर, 10 किलोमीटर, 5 किलोमीटर और 3 किलोमीटर की दूरी तय की। इस दौरान भारतीय सेना की डेयर डेविल्स बाइक स्टंट टीम ने अपनी अविश्वसनीय सटीकता, बहादुरी और समन्वय का प्रदर्शन किया।

भारतीय सेना की माइक्रोलाइट टीम ने हवाई करतब दिखाते हुए धावकों और दर्शकों के ऊपर पुष्प वर्षा करते हुए सभी उपस्थित लोगों का उत्साहवर्धन किया। इस दौरान धावकों के लिए हथियारों और उपकरणों की प्रभावशाली श्रृंखला भी प्रदर्शित की गई और उन्हें भारतीय सेना की ताकत देखने का अवसर मिला।

ये भी पढ़ें : जबलपुर में सूर्या हाफ मैराथन 17 नवंबर को

ये भी पढ़ें : सेना जबलपुर में पहली बार आयोजित करेगी हाफ मैराथन

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here