नेशनल गेम्स में यूपी के अरविंद पंवार ने रोड साइकिलिंग स्पर्धा में जीता रजत पदक

0
226

लखनऊ। गुजरात में आयोजित 36वें राष्ट्रीय खेलों में शनिवार को उत्तर प्रदेश के लिए रोड साइकिलिंग स्पर्धा में 40 किमी.व्यक्तिगत टाइम ट्रायल में अरविंद पंवार ने रजत पदक और जूडो में अभिषेक चौधरी ने 81 किग्रा से कम भार वर्ग में कांस्य पदक जीता।

36वें राष्ट्रीय खेल में उत्तर प्रदेश 

इसी के साथ उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों ने शनिवार को समाचार लिखे जाने तक एक रजत व एक कांस्य पदक जीता। उत्तर प्रदेश अब तक 19 स्वर्ण पदक, 15 रजत पदक व 13 कांस्य पदक सहित कुल 47 पदक जीत चुका है।

यह जानकारी देते हुए उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ के महासचिव डा.आनन्देश्वर पाण्डेय ने बताया कि अरविंद पंवार ने 40 किमी.व्यक्तिगत टाइम ट्रायल में 50:30.73 मिनट के समय के साथ रजत पदक जीता। इस स्पर्धा में कर्नाटक के नवीन जॉन पहले व तमिलनाडु के जोएल संतोष सुंदरम तीसरे स्थान पर रहे।

ये भी पढ़े : नेशनल गेम्स में उत्तर प्रदेश के जूडोका विजय कुमार यादव का गोल्डन दांव

इसके साथ ही पुरुष जूडो के 81 किग्रा से कम भार वर्ग में अभिषेक चौधरी ने कांस्य पदक जीता। इस वर्ग में दिल्ली के मोहित ने स्वर्ण व पंजाब के हर्षप्रीत सिंह ने रजत पदक जीता। उन्होंने उत्तर प्रदेश के आज के पदक विजेताओं के उज्जवल भविष्य की कामना की।

ये भी पढ़े : रोड साइकिलिंग में नवीन जॉन व मनोरमा देवी अव्वल, जाने अन्य रिजल्ट

अरविंद पंवार की इस सफलता पर उत्तर प्रदेश साइकिलिंग एसोसिएशन के चेयरमैन डीएस सचान व महासचिव आरके गुप्ता, पेडलयात्री साइकिलिंग एसोसिएशन (पीसीए) के महासचिव आनंद किशोर पाण्डेय, लखनऊ साइकिलिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष उत्कर्ष त्रिपाठी व सचिव अनुराग बाजपेयी ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here