लखनऊ। गुजरात में आयोजित 36वें राष्ट्रीय खेलों में रविवार को रोड साइकिलिंग स्पर्धा में उत्तर प्रदेश के प्रतिभाशाली साइकिलिस्ट अरविंद पंवार ने रोडसाइकिलिंग स्पर्धा में 119 किमी. मास स्टार्ट रेस में रजत पदक जीता। यह इन खेलों में अरविंद का दूसरा पदक है।
36वें राष्ट्रीय खेल में उत्तर प्रदेश
इसके अलावा महिला जूडो में उत्तर प्रदेश की तरुणा शर्मा ने 78 किग्रा से कम भार वर्ग में रजत पदक जीता। इसी के साथ उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों ने रविवार को समाचार लिखे जाने तक दो रजत पदक जीते। उत्तर प्रदेश इन खेलों में अब तक 19 स्वर्ण पदक, 17 रजत पदक व 13 कांस्य पदक सहित कुल 49 पदक जीत चुका है।
अरविंद पंवार और तरुणा शर्मा की इस शानदार सफलता पर उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ के अध्यक्ष श्री विराज सागर दास ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। श्री विराज सागर दास ने इस बात का विश्वास जताया कि 36वें राष्ट्रीय खेलों में अभी उत्तर प्रदेश के खिलाड़ी और पदक जीतकर नया आयाम स्थापित करेंगे।
महासचिव डा.आनन्देश्वर पाण्डेय वरिष्ठ उपाध्यक्ष अभिजीत सरकार ने भी आज के पदक विजेताओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की।
ये भी पढ़े : प्रगन्या मोहन व आदर्श मुरलीधरन ने जीता ट्रायथलॉन का गोल्ड, जाने अन्य रिजल्ट
ये भी पढ़े : नेशनल गेम्स में यूपी के अरविंद पंवार ने रोड साइकिलिंग स्पर्धा में जीता रजत पदक
ये भी पढ़े : नेशनल गेम्स में यूपी साइकिलिंग का खुला खाता, बुरहान अली ने जीता रजत पदक
उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ के महासचिव डा.आनन्देश्वर पाण्डेय ने बताया कि रविवार को रोड साइकिलिंग इवेंट के अंतिम दिन अरविंद पंवार ने पुरुष 119 किमी. मास स्टार्ट रेस में दूसरे स्थान पर रहते हुए यह सफलता हासिल की। इस वर्ग मे पंजाब के हर्षवीर सिंह सेखो ने स्वर्ण व तमिलनाडु के श्रीनाथ लक्ष्मीकांत ने कांस्य पदक जीता।
महिला जूडो में तरुणा शर्मा को भी मिला रजत पदक
उन्होंने बताया कि रोड साइकिलिंग इवेंट में अरविंद पंवार का यह दूसरा पदक है। अरविंद ने इससे पहले पहले शनिवार को पुरुष 40 किमी.व्यक्तिगत टाइम ट्रायल में दूसरे स्थान पर रहते हुए रजत पदक जीता था।
इसके अलावा महिला जूडो के 78 किग्रा से कम भार वर्ग में उत्तर प्रदेश की तरुणा शर्मा ने दूसरा स्थान हासिल किया। इस वर्ग में केरल की अश्वथी पीआर ने स्वर्ण व हरियाणा की अंकिता ने कांस्य पदक जीता।