अरविंदर प्रीत सिंह एमसीडी रैपिड शतरंज ओपन चैंपियन, ऐमन अख्तर सर्वश्रेष्ठ महिला

0
220

लखनऊ। लुधियाना के फिडे मास्टर अरविंदर प्रीत सिंह ने अखिल भारतीय माई चेस ड्रीम्स (एमसीडी) रैपिड शतरंज ओपन टूर्नामेंट का खिताब बेहतर टाईब्रेक स्कोर के चले जीत लिया। साल 2018 वर्ल्ड एमेच्योर चैंपियन अरविंदर प्रीत ने पूरी चैंपियनशिप में सिर्फ लखनऊ के अंचल रस्तोगी के खिलाफ एक अंक गंवाया।

शहर के एक होटल में आयोजित दो दिवसीय इस चैंपियनशिप में अरविंदर प्रीत सिंह ने अंतिम राउंड में शानदार प्रदर्शन किया और 7.5 अंक हासिलकिए। दूसरी ओर अंचल रस्तोगी तीसरे स्थान पर रहे।

शतरंज क्लब ब्लैक एंड व्हाइट (सीसीबीडब्ल्यू-लखनऊ) द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट में अंचल रस्तोगी ने अंतिम राउंड में दो प्यादो के सहारे जीत हासिल की लेकिन टाईब्रेक स्कोर में कानपुर के विवेक कुमार शुक्ला से पिछड़ कर तीसरे स्थान पर रहे। विवेक शुक्ला ने कई शीर्ष खिलाड़ियों को मात दी और उन्हें दूसरा स्थान मिला।

ये भी पढ़ें : अवध आईटीआई ओपन शतरंज में प्रशांत पाण्डेय ने जीता खिताब

वेटरन में केके खरे आधे अंक की बढ़त के साथ पहले स्थान पर रहे। वहीं बहराइच के कमर नईम व लखनऊ के मोहम्मद असलम तीसरे स्थान पर रहे। बच्चों की श्रेणी में अंडर-9 आयु वर्ग में इलाहाबाद के सात वर्षीय मोहम्मद इस्माइल सिद्दीकी शानदार प्रदर्शन के साथ सर्वाधिक पांच अंक जुटाकर पहले स्थान पर रहे।

सर्वश्रेष्ठ महिला का पुरस्कार लखनऊ की ऐमन अख्तर को मिला जिन्होंने एक अंक के अंतर से पूर्णिमा सक्सेना और जुसफिका लिलियम लोबो को पछाड़ा।समापन समारोह में मुख्य अतिथि अवध आईटीआई की प्रिंसिपल अग्निशिखा वर्मा ने पुरस्कार वितरित किए।

टूर्नामेंट के अंतिम परिणाम

  • पहला-चौथा:- अरविंदर प्रीत सिंह, विवेक कुमार शुक्ला, अंचल रस्तोगी, सईद अहमद- सभी 7.5 अंक
  • 5वां-छठा:- आरिफ अली, पवन बाथम -6.5 अंक
  • 7वां- 12वां :- रविशंकर, शादाब खान, चंद्र प्रकाश, अरुण प्रताप सिंह, प्रशांत पांडे, कृष्णा तेजस टी -सभी 6 अंक
  • 13वां-14वां :- अशफाक अहमद, शलभ अग्रवाल – दोनों 5.5 अंक
  • अंडर-9 आयु वर्ग :- प्रथम : मोहम्मद इस्माइल सिद्दीकी (इलाहाबाद) – 5 अंक, द्वितीय : युवान ग्रोवर (लखनऊ) -3 अंक, तीसरा-चौथा : अक्षत श्रीवास्तव, अहान खन्ना दास (लखनऊ )- दोनों 2.5 अंक
  • अंडर-13 आयु वर्ग :- प्रथम: लक्ष्य निगम, द्वितीय शुभ श्रीवास्तव (लखनऊ )- दोनों 5 अंक, तृतीय : गौरांश जायसवाल (लखनऊ ) 4.5 अंक
  • अंडर-15 आयु वर्ग :- प्रथम : अणर्व त्रिपाठी (लखनऊ ) 4 अंक, द्वितीय : प्रद्युम्न कुमार पांडेय, लखनऊ (3 अंक ), तृतीय : आयुष मिश्रा (लखनऊ ) 1 अंक।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here