लखनऊ। मैन ऑफ़ द मैच पवित्र अरोरा (5 विकेट) की गेंदबाजी से आर्य क्रिकेट अकादमी ने प्रथम व्यूज एडवरटाइजिंग अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट में सीएसडी सहारा क्रिकेट अकादमी को 35 रन से हराया. आरबीटी स्टेडियम पर आर्य क्रिकेट अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 38 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 152 रन बनाये.
प्रथम व्यूज एडवरटाइजिंग अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट
टीम से अंबुज यादव ने 35, शाश्वत व पवित्र अरोरा ने 25- 25) और अनुज ठाकुर ने 21 रन जोड़े. सीएसडी सहारा क्रिकेट अकादमी से देवांश सिंह ने 3 जबकि जफर फैजी खान व शिवम कुमार ने 2-2 विकेट हासिल किये.
ये भी पढ़ें : ब्लेज़ विलो की जीत में विशाल चौहान का कमाल
जवाब में सीएसडी सहारा क्रिकेट अकादमी की टीम 33.2 ओवर में 117 रन ही बना सकी और जीत से 35 रन दूर रह गयी. संदीप यादव (34), राहुल कुमार (22) व प्रतीक कुमार (19) ही टिक कर खेल सके. आर्य क्रिकेट अकादमी से पवित्र अरोरा ने 5 जबकि जस्मन सिंह व अनुज ठाकुर ने 2-2 विकेट हासिल किये.