आर्यमा शुक्ला की असाधारण प्रतिभा को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने सराहा

0
299

लखनऊ। सिटी मांटेसरी स्कूल, अलीगंज द्वितीय कैम्पस की कक्षा-3 की छात्रा आर्यमा शुक्ला ने अपनी असाधारण बहुमुखी प्रतिभा की बदौलत प्रदेश की राज्यपाल महामहिम आनंदीबेन पटेल से प्रशंसा व आशीर्वाद प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया है।

आर्यमा ने संस्कृत भाषा के ज्ञान, अद्भुद स्मरणशक्ति व धर्मग्रंथो के वाचन में प्रवीणता अर्जित कर महामहिम राज्यपाल से आशीर्वाद प्राप्त करने का विशिष्ट सम्मान अपने नाम किया है।

महज आठ साल की उम्र में ही आर्यमा को श्रीमद्भागवत गीता के सभी 18 अध्यायों के 700 श्लोक कंठस्थ हैं, जिन्हें वह मात्र दो घंटे में सुना देती है। आर्यमा को गीता के अलावा श्री राम सहस्त्रनाम, महिषासुर मर्दिनी स्त्रोतम, शिव तांडव समेत संस्कृति के बहुतेरे श्लोक कंठस्थ हैं।

ये भी पढ़ें : सीएमएस छात्र आर्यन ने जीती रीजनल चैम्पियन ट्राफी

खास बात यह है कि सीएमएस की यह छात्रा मात्र इन पवित्र श्लोकों के वाचन में ही अद्भुद नहीं है अपितु उनके अर्थ की भी गहरी समझ रखती है। आर्यमा संस्कृति के श्लोकों को सुनकर ही याद कर लेती है। विभिन्न मंचों पर आर्यमा को कम उम्र में ही कई सम्मानों से नवाजा जा चुका है।

सीएमएस में आयोजित होने वाले विभिन्न अन्तर्राष्ट्रीय ओलम्पियाड में भी आर्यमा पाँच गोल्ड मेडल अर्जित कर चुकी है। अत्यन्त अल्पआयु में ही आर्यमा छात्रों व किशोरों के लिए आध्यात्मिक उन्नति व उच्च जीवन मूल्यों की प्रेरणास्रोत के रूप में उभरी है। सीएमएस. की संस्थापिका-निदेशिका डा. भारती गाँधी ने आर्यमा के उज्जवल भविष्य की कामना की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here