सोमवार (3 फरवरी) को एक इवेंट में शाहरुख ने अपने बड़े बेटे आर्यन खान की पहली वेब सीरीज ‘The Ba***ds of Bollywood’ का वीडियो रिलीज किया। ये सीरीज इसी साल ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।
शाहरुख ने कहा कि मेरी बस एक ही दुआ है, गुजारिश है और इच्छा है कि मेरा बेटा जो डायरेक्शन में अपना पहला कदम रख रहा है, मेरी बेटी जो एक्ट्रेस बन रही हैं, उन सबको अगर 50% प्यार भी ये दुनिया दे दे जितना मुझे दिया है तो बहुत ज्यादा होगा।
मैंने आर्यन की सीरीज के कुछ एपिसोड्स देखे हैं। एपिसोड्स बहुत अच्छे हैं। बहुत फनी हैं। मुझे बड़ी अच्छी लगती हैं चीजें जब फनी होती हैं। मेरे जोक्स पर लोग बुरा मान जाते हैं, लोगों को तकलीफ होने लगती है तो मैंने जोक करना छोड़ दिया।
Picture toh saalon se baki hai par show toh ab shuru hoga.
Witness Aryan Khan’s take on Bollywood… The Ba***ds of Bollywood, coming soon.#AryanKhan @bilals158 #ManavChauhan@RedChilliesEnt @NetflixIndia#TheBadsOfBollywood#TheBadsOfBollywoodOnNetflix #NextOnNetflixIndia pic.twitter.com/VnwkfNEtUy— Shah Rukh Khan (@iamsrk) February 3, 2025
विरासत में मैंने अपने बेटे को दे दिया कि तू कर बेटा, अब तू जा और बाप का नाम रोशन कर। इन लोगों ने बहुत मेहनत की है। इन लोगों ने हिंदी सिनेमा और कॉलेज से जो कुछ भी सीखा है उसे मिक्स करके एक शो बनाया है जिसमें मुंबई नगरी में जब लोग आते हैं तब उनके साथ क्या-क्या होता है, कैसे होता है…ये दिखाया है। बहुत फनी सीरीज है। ये सीरीज अच्छी नहीं, बेस्ट नहीं, Ba***ds है।”
शाहरुख ने बेटे के करियर के बारे में बात करते हुए कहा कि मैं चाहता था कि आर्यन कुछ करें। अमेरिका में कुछ सीखें कि कैसे डायरेक्शन और प्रोडक्शन किया जाता है। बहुत अजीब सा, संयोग की बात है कि कोविड नहीं होता तो मैंने बात की थी टेट और बेला से कि इसको नेटफ्लिक्स में नौकरी दे दे कि वहां पर सीखे, किसी को असिस्ट करे। लेकिन कोविड हो गया तो वो भारत आ गए। फिर आर्यन ने अपने ग्रुप के साथ लिखना शुरू किया।
शाहरुख ने भी एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे नए नवेले डायरेक्टर आर्यन को फटकार लगाते नजर आ रहे हैं। ये आर्यन के शो का अनाउंसमेंट वीडियो है, जिसमें शाहरुख कैमरे के सामने डायलॉग बोलना शुरू करते है और कहते हैं, “पिक्चर तो सालों से बाकी है, लेकिन…” इस पर आर्यन उन्हें टोकते हुए एक और टेक देने को कहते हैं।
इसके बाद शाहरुख टेक पर टेक देते हैं और आखिरकार इरिटेट होकर आर्यन पर चिल्लाते हुए कहते हैं, “तेरे बाप का राज है क्या?” इसके बाद राज खुलता है कि डायरेक्टर की कुर्सी पर बैठा शख्स कोई और नहीं आर्यन हैं। पापा की बात सुनकर आर्यन जवाब में कहते हैं- ‘हां…’
ये भी पढ़े : Sikandar : विमान में, ट्रेन में, जेल में, अस्पताल में फिल्म के एक्शन सीक्वेंस सेट