The Ba***ds of Bollywood की पहली झलक में आर्यन खान का खास अंदाज

0
46
साभार : गूगल

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की वेब सीरीज The Ba***ds of Bollywood की पहली झलक रविवार को रिलीज कर दी गई है।

वीडियो काफी मजेदार है और सोशल मीडिया पर इसे काफी क्रेजी रिस्पॉन्स मिल रहा है, लेकिन कुछ चीजों ने खासतौर पर लोगों का ध्यान खींचा है, जैसे आर्यन खान की आवाज और उनका अंदाज। वीडियो की शुरुआत होती है शाहरुख खान के ‘मोहब्बतें’ मूवी वाले अंदाज में आर्यन खान की एंट्री से।

मोहब्बतें वाली धुन बजती है और आर्यन खान अपने पिता शाहरुख खान की तरह हाथ में वायलियन लिए एक रोमांटिक कहानी सुनाना शुरू करते हैं, लेकिन फिर जब अचानक कहानी में ट्विस्ट आता है तो आपका ध्यान टूटता है और फिर आर्यन खान इसे अपने ही अंदाज में आगे बढ़ाना शुरू करते हैं। आर्यन खान कहते हैं, “थोड़ा ज्यादा हो गया ना? आदत डाल लो।”

आर्यन खान कहते हैं कि मेरा शो भी थोड़ा ज्यादा है। फिल्म किल में अमृत राठौड़ का किरदार निभा चुके ‘लक्ष्य’ आर्यन खान की सीरीज में लीड रोल प्ले करते नजर आएंगे और सहीर बम्बा फीमेल लीड रोल में होंगी।

इसके अलावा राघव जुयाल और बॉबी देओल इस शो में अहम किरदार निभाते नजर आएंगे। सीरीज का प्रोमो काफी अपीलिंग है, लेकिन उससे भी ज्यादा दिलचस्प है वो चीज जिस पर लोगों का ध्यान गया। कमेंट सेक्शन में लोगों ने कई बातें पूछी हैं, जिस पर इसे देखते वक्त आपका भी ध्यान जाना स्वाभाविक है।

एक सोशल मीडिया यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा, “आर्यन की आवाज हूबहू उसके पिता जैसी क्यों लग रही है? यह बात मुझे इमोशनल कर रही है।” दूसरे फॉलोअर ने लिखा, “ऐसा कैसे मुमकिन है, यह बहुत कूल लग रहा है।”

एक शख्स ने लिखा- आर्यन की आवाज उसके पिता की तरह है। एक और फॉलोअर ने लिखा- भाई के डायलॉग, भाई की एक्टिंग, भाई के पिता। सब कुछ फायर है। इसी तरह ढेरों कमेंट लोगों ने किए हैं, लेकिन कुल मिलाकर प्रोमो को काफी क्रेजी रिस्पॉन्स मिला है।

ये भी पढ़े : नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी आर्यन खान निर्देशित सीरीज ‘The Ba***ds of Bollywood’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here