अयोध्या में टैक्स बकायेदार और गैर-कानूनी वाहनों पर कड़ी कार्रवाई शुरू

0
47

अयोध्या : अयोध्या संभाग के जनपदों में आरटीओ प्रशासन ऋतु सिंह के नेतृत्व में कर न जमा करने वालें व अधूरे प्रपत्रों वाले वाहनो के प्रति कार्यवाही चल रही है। ऐसे सभी वाहन स्वामी जिनके कर बकाया है, फिटनेस, परमिट, एथराइजेशन समाप्त है, को नोटिस प्रेषित की गयी है।

साथ ही ऐसे वाहन स्वामियों की सूची भी निकाली जा रही है जिन्होंनें बार-बार नोटिस के बावजूद कर नही जमा कराया है और न ही प्रपत्र वैध करायें हैं। जिन वाहन स्वामियों द्वारा जुलाई माह तक अपना कर नहीं जमा कराया होगा तो अगस्त माह में उनके विरूद्ध भू-राजस्व की भाँति वसूली करने के लिए वसूली पत्र जारी कर दिये जाएंगें।

फिटनेस और परमिट अधूरे वाहन सड़क पर मिले तो होगी सख्त कार्रवाई: आरटीओ

इसके अलावा अधूरे प्रपत्र वाले वाहनों की सूची चेकिंग अधिकारियों को देते हुए निर्देश दिये गये है कि यदि ऐसे वाहनें सड़क पर संचालित पायी जायी तो उनके विरूद्ध चालान/बंद की कार्यवाही की जाय।

निजी पंजीकरण वाले वाहनों जिनका वाणिज्यिक उपयोग किया जा रहा है,ऐसे वाहनों के विरूद्ध भी कार्यवाही हेतु चेंकिंग अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। मोटरयान अधिनियम की धारा-66 के अंतर्गत व्यावसायिक वाहनों पर परमिट की अनिवार्यता का उल्लेख है। ऐसे वाहनों को कर के साथ जुर्माने व चालान,बंद का सामना करना पड़ सकता है।

अतः निजी वाहनों का व्यावसायिक प्रयोग न करें। ऐसे वाहन जिनकी परमिट वैध है किंतु अथॉराइजेशन समाप्त है और नोटिस के बावजूद नवीनीकरण नहीं कराया वे अपने अथॉराइजेशन का नवीनीकरण करा लें अन्यथा उनके विरुद्ध ब्लैक लिस्ट और परमिट निलंबन की कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें : अयोध्या में राहवीर योजना लागू, नेक व्यक्ति को मिलेगा सम्मान और प्रोत्साहन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here