आशीष आईबीए वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप के प्री-क्वार्टर फाइनल में

0
121
India's Ashish Chaudhary celebrating after his victory with the coaching team : photo credit: BFI Media

ताशकंद। टोक्यो ओलंपिक में हिस्सा ले चुके आशीष चौधरी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मंगलवार को उज्बेकिस्तान के ताशकंद में जारी आईबीए मेंस वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2023 के 80 किग्रा भार वर्ग के प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है।

आशीष ने 2021 में आयोजित एशियाई चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता ईरान के मेसम घेशलाघी के खिलाफ कड़े मुकाबले में 4-1 से जीत हासिल की।

हिमाचल प्रदेश के इस 28 वर्षीय डायनामिक मुक्केबाज ने पहला राउंड शुरू होने के साथ अपने प्रतिद्वंद्वी को बैकफुट पर रखने के लिए शक्तिशाली जैब्स लगाते हुए अपने आक्रामक इरादे जाहिर कर दिए। आशीष के नाम 2019 में आयोजित एशियाई चैंपियनशिप का रजत पदक है।

ये भी पढ़ें : आईबीए मेन्स वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप : हुसामुद्दीन की विजयी शुरुआत

आशीष ने अपने स्मार्ट मूवमेंट और सुप्रीम टेक्निकल एबिलिटी का उपयोग करके अगले राउंड में ईरानी मुक्केबाज को पीछे छोड़ दिया और अंततः जीत हासिल करने में सफल रहे। आशीष को अब अंतिम-16 दौर में दो बार के ओलंपिक चैंपियन क्यूबा के अर्लेन लोपेज की कड़ी चुनौती का सामना करना होगा।

इस बीच, पहली बार विश्व चैंपियनशिप में हिस्सा ले रहे हर्ष चौधरी 86 किग्रा वर्ग में ऑस्ट्रेलिया के बिली मैकलिस्टर के खिलाफ 0-5 से हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो गए।

बुधवार को, निशांत देव (71 किग्रा) टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में 2021 में आयोजित विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता अजरबैजान के सरखान अलियेव से भिड़ेंगे। इस चैंपियनशिप में 107 देशों के 538 मुक्केबाज भाग ले रहे हैं। इनमें कई ओलंपिक पदक विजेता भी शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here