आशीष सिंह निभाएंगे बास्केटबॉल युथ नेशनल कोलकाता में सांख्यिकीविद (स्टैटिस्टिशन) की भूमिका

0
12

आपको बताते हुए बड़ा हर्ष हो रहा है की 39वीं युथ नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप बास्केटबॉल फेडरेशन ऑफ़ इंडिया द्वारा महिला एवं पुरुष का आयोजन 29 नवंबर से 05 दिसंबर 2024 कोलकाता के नेताजी इंडोर स्टेडियम, कोलकाता में प्रतियोगिता आयोजित की जा रही हैl

उत्तर प्रदेश के टेक्निकल ऑफिशल के रूप में आशीष सिंह को स्टैटिस्टिशन के रूप में नामित किया गया है आशीष सिंह प्रदेश के एक मात्र सांख्यिकीविद हैं जो प्रदेश की सीनियर , जूनियर व नेशनल स्तर की प्रतियोगिताओं में अपनी भूमिका निभाते हैं बास्केटबॉल में स्टैटिस्टिशन (सांख्यिकीविद) की अहम भूमिका होती है एक बास्केटबॉल सांख्यिकीविद् एक अधिकारी होता है जो खेलों के दौरान आंकड़े दर्ज करने और कोचों, लीग प्रतियोगिता के आधार पर मीडिया और दर्शकों को रिपोर्ट प्रदान करने के लिए जिम्मेदार होता है।

बास्केटबॉल के आँकड़े केवल खेल के स्कोर को ही नहीं बल्कि खिलाड़ियों और टीम की सामूहिक क्षमताओं को भी उजागर करते हैं। इन आँकड़ों का समझना और विश्लेषण करना खेल को और अधिक रोचक और रणनीतिक बना सकता है।

बास्केटबॉल प्रेमियों और विश्लेषकों के लिए यह आँकड़ों का गहन अध्ययन खेल की जटिलताओं को समझने और रणनीतिक निर्णय लेने में सहायक साबित होता है। सांख्यिकी का उपयोग खिलाड़ियों के प्रदर्शन का मूल्यांकन करने उनकी ताकत और कमजोरियों की पहचान करने और भविष्य की रणनीति तैयार करने के लिए किया जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here