आशीष सिंह का तूफानी शतक, एनई रेलवे आठ विकेट की जीत से चैंपियन

0
36

फाजिलनगर (कुशीनगर)। मैन ऑफ द मैच आशीष सिंह (153) की नाबाद तूफानी शतकीय पारी की बदौलत एनई रेलवे ने 20वीं आल इंडिया शहीद मेजर अमिय त्रिपाठी क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया।

फाजिलनगर (कुशीनगर) के राज मालती स्टेडियम में खेले गए फाइनल में एनई रेलवे ने शौर्य क्रिकेट अकादमी, इंदौर (मध्य प्रदेश) को आठ विकेट से पराजित किया।

20वीं ऑल इंडिया शहीद मेजर अमिय त्रिपाठी क्रिकेट टूर्नामेंट

एनई रेलवे मुख्यालय (गोरखपुर) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। शौर्य क्रिकेट अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 22.4 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 265 रन बनाए।

सलामी बल्लेबाज हिमांशु सिंह (71 रन, 36 गेंद, 3 चौके, 9 छक्के) ने विस्फोटक अर्धशतकीय पारी खेली जबकि हर्ष त्यागी (49 रन, 31 गेंद, 4 चौके, 4 छक्के) उम्दा योगदान किया।

दोनों ने पहले विकेट के लिए 114 रन की शतकीय साझेदारी की। फिर अमन यादव ने मात्र 31 गेंदों पर 5 चौके व आठ छक्के की सहायता से 77 रन बनाते हुए तेज अर्धशतक जड़ा।

एनई रेलवे की ओर से कृतज्ञ सिंह ने 54 रन देकर तीन विकेट झटके। निशांत राज व भाष्कर मणि त्रिपाठी को दो-दो विकेट मिले।

त्रिशाल त्रिवेदी व अंकित यादव को एक-एक विकेट मिले। जवाब में एनई रेलवे मुख्यालय (गोरखपुर) ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 20.5 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 268 रन बनाते हुए शानदार खिताबी जीत दर्ज की।

सलामी बल्लेबाज आशीष सिंह ने प्रतिद्वंद्वी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और 67 गेंदों पर नाबाद 153 रन की शतकीय पारी खेली जिसमें उन्होंने 12 चौके व 13 छक्के जड़े।

उनका साथ देते हुए विराट जायसवाल ने 41 गेंदों पर 5 चौके व 7 छक्के से 76 रन की आतिशी अर्धशतकीय पारी खेली। शौर्य क्रिकेट अकादमी से प्रिंस मौर्या व विक्रांत सिंह भदौरिया को एक-एक विकेट मिले।

समापन समारोह में मुख्य अतिथि कर्नल देवराज भट्टाचार्य (गोरखा रेजीमेंट) ने विजेता एनई रेलवे को विजेता ट्रॉफी व एक लाख पचास हजार रुपए का नगद पुरस्कार और उपविजेता शौर्य क्रिकेट अकादमी को 75 हजार रुपए का नगद पुरस्कार व उपविजेता ट्रॉफी प्रदान करते हुए सम्मानित किया।

विशेष पुरस्कारों में मैन ऑफ द टूर्नामेंट चुने गए एनई रेलवे के आशीष सिंह को पुरस्कार स्वरुप हीरो एक्सट्रीम 160 सीसी मोटरसाइकिल मिली। सर्वश्रेष्ठ बैटर शौर्य क्रिकेट अकादमी के अमन यादव व सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज एनई रेलवे के निशांत राज को 10-10 हजार रुपए का नगद पुरस्कार दिया गया।

अंत में टूर्नामेंट के आयोजक मेजर अमिय त्रिपाठी स्मारक संस्थान की ओर से संरक्षक अजय कुमार त्रिपाठी ने सभी अतिथियों, खिलाड़ियों और दर्शकों के प्रति आभार जताया।

ये भी पढ़ें : दिल्ली चैलेंजर्स ने जीती 19वीं अखिल भारतीय शहीद मेजर अमिय त्रिपाठी क्रिकेट प्रतियोगिता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here