लखनऊ। अश्तर लायंस और वेलियंट क्लब ने श्रीपाल सिंह स्मारक तृतीय बंसल स्पोर्ट्स ट्राफी वेटरन क्रिकेट प्रतियोगिता में रविवार को खेले गए मैचों में जीत से पूरे अंक जुटाए। माइक्रोलिट जिमखाना ग्राउंड पर खेले गए पहले मैच में अश्तर लायंस क्लब ने बारिश से बाधित मैच में वीजेडी मैथड के सहारे अवध स्ट्राइकर को 5 रन से हराया।
श्रीपाल सिंह स्मारक तृतीय बंसल स्पोर्ट्स ट्राफी
अश्तर लायंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 151 रन का स्कोर बनाया। करुणेश उपाध्याय ने 54 गेंदों में 7 चौके व 1 छक्के से 67 रन की पारी खेली। धीरज अग्रवाल ने 19 गेंदों में 26 रन का योगदान दिया। अवध स्ट्राइकर से प्रतमेश ने 17 रन और कुणाल विक्रम सिंह ने 24 रन देकर 3-3 विकेट हासिल किए।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए अवध स्ट्राइकर ने 17.2 ओवर में 7 विकेट पर 126 रन बनाए थे लेकिन तेज बारिश के चलते मैच रोकना पड़ा और वीजेडी मैथड से निकाले गए परिणाम से अश्तर लायंस क्लब ने 5 रन से जीत हासिल की।
अवध स्ट्राइकर से दीपू जैसवाल ने 32 और आशुतोष श्रीवास्तव ने 22 रन बनाए। अश्तर लायंस क्लब से अजहर खान को 3 और सत्यभान सिंह को 2 विकेट मिले। अश्तर लायंस क्लब के करुणेश उपाध्याय को मैन आफ द मैच का पुरस्कार मिला।
वेलिएंट क्लब ने इंसेनिटी द सेज क्लब को 28 रन से हराया
इसी मैदान पर दूसरे मैच में वेलिएंट क्लब ने इंसेनिटी द सेज क्लब को 28 रन से हराया। इंसेनिटी द सेज क्लब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। वेलियंट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 138 रन बनाए।
ये भी पढ़े : इंसेनिटी डा सेज की जीत में चमके रुद्र प्रताप सिंह
अभिषेक मिश्र ने 28 गेंदों पर 7 चौके से 43 और शिशिर मेहरोत्रा ने 33 रन की पारी खेली। इंसेनिटी द सेज से अभिषेक पांडे को 2 विकेट मिले। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए इंसेनिटी द सेज क्लब 17.1 ओवर में 110 रन ही बना सका। शैलेंद्र सिंह ने 38 गेंदों में 4 चौके व 4 छक्के से 60 रन की अर्धशतकीय पारी खेली।
वेलिएंट क्लब से अनीश ओबेरॉय ने 20 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। रजनीकांत और अमिताभ पाठक को 2-2 विकेट मिले। अनीश ओबेरॉय को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार तनवीर ने देकर सम्मानित किया।