अश्विनी-तनीषा की हार, जापान की इवांगा व नाकानिशी महिला डबल्स विजेता

0
367

लखनऊ। तीसरी वरीय रिन इवांगा व की नाकानिशी की जापानी जोड़ी ने सैयद मोदी इंडिया इंटरनेशनल बैडमिंटन चैपियनशिप एचएसबीसी वर्ल्ड टुअर सुपर 300 में भारतीय उम्मीदों को तगड़ा झटका देते हुए महिला डबल्स का खिताब जीत लिया।

पुरुष सिंगल्स में चीनी ताइपे के ची यू जेन, महिला सिंगल्स में जापान की नोजोमी आकोहुरा चैंपियन

इसके अलावा पुरुष सिंगल्स में चीनी ताइपे के ची यू जेन, महिला सिंगल्स में जापान की नोजोमी आकोहुरा, पुरुष डबल्स में मलेशिया के चुंग होन जियान व मोहम्मद हैकल और मिक्स डबल्स में खिताब इंडोनेशिया के दूसरी वरीय डेजन फर्डिनन्स्याह व ग्लोरिया इमानुएल विजाजा चैंपियन बने।

बाबू बनारसी दास बैडमिंटन अकादमी में भारतीय बैडमिंटन एसोसिएशन (बीएआई) के तत्वावधान में उत्तर प्रदेश बैडमिंटन संघ द्वारा आयोजित 2,10,000 अमेरिकी डालर की इनामी राशि वाली चैंपियनशिप में आज खेले गए महिला डबल्स के फाइनल में रिन इवांगा व की नाकानिशी ने भारत की सातवीं वरीय अश्विनी पोनप्पा व तनीषा क्रेस्टो को 21-14, 17-21, 21-15 से हराया।

महिला डबल्स के एक घंटा 17 मिनट चले फाइनल में पहले गेम में भारतीय जोड़ी ने शुरुआती बढ़त हासिल की लेकिन उसे कायम नहीं रख सकी। यह गेम रेन व नाकानिशी ने 21-14 से जीता।

दूसरे गेम में अबुधाबी मास्टर्स-2023 व नेट्स अंतर्राष्ट्रीय चैलेंज-2023 की विजेता अश्विनी व तनीषा ने अपने अनुभव का पूरा इस्तेमाल किया और ब्रेक तक 11-9 की बढ़त हासिल करने के बाद यह गेम 21-17 से जीत लिया।

निर्णायक व तीसरे गेम में विश्व रैंकिंग में 32वें नंबर व टूर्नामेंट में सातवीं वरीय अश्विनी पोनप्पा व तनीषा क्रेस्टो को ने प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ एक-एक अंक के लिए कड़ी चुनौती पेश की लेकिन रेन व नाकानिशी ने यह गेम 21-15 से जीतते हुए विजेता ट्रॉफी अपने नाम कर ली।

इस हार के साथ ही अश्विनी व तनीषा महिला डबल्स का खिताब जीतने वाले पहली भारतीय जोड़ी और डबल्स खिताब जीतने वाली ओवरआल चौथी भारतीय जोड़ी बनने से चूक गयी।

इससे पहले सैयद मोदी बैडमिंटन टूर्नामेंट में साल 2009 में अरुण विष्णु व अपर्णा बालान मिक्स डबल्स में, साल 2017 में प्रणव जेरी चोपड़ा व एन.सिकी रेड्डी मिक्स डबल्स में और साल 2022 में ईशान भटनगार व तनीषा क्रेस्टो मिक्स डबल्स में चैंपियन बने थे।

सैयद मोदी इंडिया इंटरनेशनल बैडमिंटन चैपियनशिप एचएसबीसी वर्ल्ड टुअर सुपर 300
पुरुष सिंगल्स

दूसरी ओर पुरुष सिंगल्स के फाइनल में चीनी ताइपे के ची यू जेन ने दूसरी वरीय जापान के केंटा निशिमोटो को रोमांचक मुकाबले में 20-22, 21-12, 21-17 से हराया। विश्व रैंकिंग में 12वीं वरीयता जापानी खिलाड़ी केंटा ने कड़े मुकाबले के बाद पहला गेम 22-20 से जीता।

दूसरे गेम में विश्व रैंकिंग में 48वरीयता 26 साल के ची यू जेंग ने उम्दा कोर्ट कवरेज के सहारे बाद 21-12 से जीत लिया। तीसरे व निर्णायक गेम में ची यू जेन को प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ अंक जुटाने के लिए खासी मशक्कत करनी पड़ी। हालांकि चीनी ताइपे के खिलाड़ी ने 20-17 का स्कोर करते हुए गेम प्वाइंट बनाया और विजयी अंक जुटाते हुए यह गेम 21-17 से अपने नाम कर लिया।

ची यू जेन इससे पहले टोयोटा गाजू रेसिंग थाईलैंड इंटरनेशनल मास्टर्स -2023 में सिंगल्स में उपविजेता रहे थे जबकि बीएनआई इंडोनेशिया मास्टर्स टू -2023 में सिंगल्स में तीसरा स्थान हासिल किया था।

महिला सिंगल्स

महिला सिंगल्स फाइनल में जापान की नोजोमी आकोहुरा ने पांचवीं वरीय डेनमार्क की लेन हाजमार्क केजरफेल्ड (डेनमार्क) को 21-19, 21-16 से हराया।

ओलंपिक 2016 की कांस्य विजेता व पूर्व विश्व चैंपियन जापानी खिलाड़ी ने अपनी प्रतिष्ठा के अनुरुप शानदार खेल दिखाया। पहले गेम में उन्हें प्रतिद्वंद्वी की ओर से खासे प्रतिरोध का सामना करना पड़ा।

ये भी पढ़ें : महिला डबल्स के फाइनल में भारत की अश्विनी पोनप्पा व तनीषा क्रेस्टो

दूसरे गेम में पूर्व विश्व नंबर वन और विश्व रैंकिंग में वर्तमान में 36वें नंबर की जापानी खिलाड़ी ने विश्व रैंकिंग में 21वीं वरीय विरोधी खिलाड़ी को 21-16 से हराया।

पुरुष डबल्स

पुरुष डबल्स में विश्व में 93वीं टूर्नामेंट की गैर वरीय चुंग होन जियान व मोहम्मद हैकल की मलेशियाई जोड़ी ने विश्व रैंकिंग में 16वीं वरीय जोड़ी के खिलाफ खिताबी जीत दर्ज की। उन्होंने विश्व में 16वीं व टूर्नामेंट की शीर्ष वरीय जापान की अकीरा कोगा व ताइची साइटो को 18-21, 21-18, 21-16 से हराकर सबको चौंका दिया।

मिक्स डबल्स का खिताब इंडोनेशिया के दूसरी वरीय डेजन फर्डिनन्स्याह व ग्लोरिया इमानुएल विजाजा ने जीता जिन्होंने फाइनल में पांचवी वरीय जापान की यूकी कनेको व मिसाकी मत्सुतोमो को 20-22, 21-19, 25-23 से हराया।

ये भी पढ़ें : सेमीफाइनल में हारे प्रियांशु राजावत, चीनी ताइपे के ची यू जेन फाइनल में एंट्री

मिक्स डबल्स

चैंपियनशिप के समापन व पुरस्कार वितरण समारोह में उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा (आईएएस), उत्तर प्रदेश के खेल सचिव सुहास एलवाई (आईएएस), उत्तर प्रदेश बैडमिंटन संघ के चेयरमैन विराज सागर दास,

उत्तर प्रदेश बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष डा.नवनीत सहगल (रिटायर्ड आईएएस), अलका दास (चेयरपर्सन बीबीडी ग्रुप), सोनाक्षी दास (उपाध्यक्ष, बीबीडी ग्रुप), उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ के महासचिव डा.आनन्देश्वर पाण्डेय व उत्तर प्रदेश बैडमिंटन संघ के महासचिव डा.सुधर्मा सिंह द्वारा विजेताओं व उपविजेताओं को पुरस्कार वितरित किए गए।

फाइनल मैच के परिणाम
  • मिक्स डबल्स फाइनल : दूसरी वरीय डेजन फर्डिनन्स्याह व ग्लोरिया इमानुएल विजाजा (इंडोनेशिया) ने पांचवी वरीय यूकी कनेको व मिसाकी मत्सुतोमो (जापान) को 20-22, 21-19, 25-23 से हराया
  • पुरुष सिंगल्स फाइनल : ची यू जेन (चीनी ताइपे) ने दूसरी वरीय केंटा निशिमोटो (जापान) को 20-22, 21-12, 21-17 से हराया
  • महिला सिंगल्स फाइनल: नोजोमी आकोहुरा (जापान) ने पांचवीं वरीय लेन हाजमार्क केजरफेल्ड (डेनमार्क) को 21-19, 21-16 से हराया
  • पुरुष डबल्स फाइनल : चुंग होन जियान व मोहम्मद हैकल (मलेशिया) ने शीर्ष वरीय अकीरा कोगा व ताइची साइटो (जापान) को 18-21, 21-18, 21-16 से हराया
  • महिला डबल्स फाइनल : तीसरी वरीय रिन इवांगा व की नाकानिशी (जापान) ने सातवीं वरीय अश्विनी पोनप्पा व तनीषा क्रेस्टो (भारत) को 21-14, 17-21, 21-15 से हराया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here