एशियन गेम्स : भारतीय खिलाड़ियों के पदकों के शतक पर साई लखनऊ में भी मना जश्न

0
99

लखनऊ। भारतीय खिलाड़ियो ने चीन के हांगझोउ में आयोजित 19वें एशियन गेम्स में अब तक के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से इतिहास रच दिया और “क्या सच होगा 100 पार का सपना” को सच कर साबित कर दिया और देश की झोली में 107 मेडल डाल कर देश को गौरवन्वित कर डाला।

इस गौरव के क्षण पर देश जश्न मना रहा है। इसी कड़ी में भारतीय खेल प्राधिकरण के समस्त सेंटरों में भी जश्न का माहौल है।

इससे भारतीय खेल प्राधिकरण (नेताजी सुभाष क्षेत्रीय केंद्र), साई लखनऊ के एनसीओई खिलाड़ियों ने अपने प्रशिक्षकों, अधिकारियों एवं स्टाफ के संग आज उत्साह एवं उमंग पूर्वक जश्न मनाया।

 

एशियन गेम्स में साई लखनऊ के अंतर्गत त प्रशिक्षण प्राप्त 7 पूर्व खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया जिसमें 4 खिलाड़ियों कार्तिक कुमार (एथलेटिक, एसटीसी लखनऊ) ने रजत, ललित उपाध्याय (हॉकी-एसटीसी वाराणसी) ने स्वर्ण, खुशबू कनौजिया, सेपकटकरा (एसटीसी बरेली), ने कांस्य एवं लक्ष्य सेन (बैडमिंटन एक्सटेंसन सेंटर-अल्मोड़ा) ने टीम इवेंट में कांस्य पदक प्राप्त किया।

ये भी पढ़ें : साई लखनऊ में एथलेटिक्स एनसीओई में मध्यम व लंबी दूरी के खिलाड़ियों का होगा चयन

इस अवसर पर उपमहानिदेशक संजय सारस्वत एवं निदेशक आत्म प्रकाश, अरूणलाल वी., सहायक निदेशक ने सभी पदक विजेताओं को बधाई दी एवं केंद्र के समस्त खिलाड़ियों को भी इसी प्रकार भविष्य में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर पदक जीतने के लिए शुभकामनाएं दी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here