पैरा एशियन गेम्स : मेडल पर किक लगाने को भारतीय पैरा ताइक्वांडो खिलाड़ी तैयार

0
221

लखनऊ। चीन के हांगझाऊ में आयोजित पैरा एशियन गेम्स में पैरा ताइक्वांडो को पहली बार जगह मिली है। इसमें भारतीय खिलाड़ी भी अपना जलवा दिखाने को तैयार है। इन खेलों में भारत की चार सदस्यीय टीम भाग लेगी जिसमें अरूणा तंवर, मुस्कान, वीना अरोड़ा व रंजन शामिल है।

यह सभी अंतर्राष्ट्रीय व राष्ट्रीय टूर्नामेंट में पदकों की चमक बिखेर चुके है। वहीं टीम की कोच लखनऊ की संध्या भारती होंगी जो भारतीय खेल प्राधिकरण (क्षेत्रीय केंद्र) लखनऊ के नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में पिछले लगभग डेढ़ साल में भारतीय पैरा ताइक्वांडो खिलाड़ियों के हुनर को लगातार निखारने का काम कर रही है।

ये भी पढ़ें : पैरा ताइक्वांडो खिलाड़ी अरुणा की इंटरनेशनल सर्किट में गोल्डन हैट-ट्रिक

संध्या इससे पहले टोक्यो पैरालपिंक में भारतीय पैरा ताइक्वांडो टीम की कोच रही है। कोच संध्या भारती बताती है कि सभी खिलाड़ी प्रतिभाशाली है और लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे है। हालांकि पैरा एशियन गेम्स में चुनौती कड़ी होगी लेकिन मुझे पूरा विश्वास है कि वो वहां अपने प्रदर्शन की छाप छोड़ने में कामयाब होंगे।

चीन के हांगझोऊ में पैरा एशियन गेम्स 22 से 28 अक्टूबर तक आयोजित होंगे। इन गेम्स के लिए भारतीय पैरा ताइक्वांडो टीम का विदाई समारोह मंगवलार को साई लखनऊ में आयोजित किया गया।

ये भी पढ़ें : साई लखनऊ की अरुणा ने पैरा ताइक्वांडो डब्लूटी प्रेसिडेंट कप में लगाई गोल्डन किक

इसमें क्षेत्रीय केंद्र, लखनऊ के प्रभारी आत्म प्रकाश (निदेशक) एवं सहायक निदेशक व एनसीओई प्रभारी अरूणलाल वी. ने खिलाड़ियों को उम्दा प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी।

बात अगर इस टीम में शामिल खिलाड़ियों की करें तो सभी एक से बढ़कर एक है। इसमें अरुणा तंवर ने ओशनिया पैरा ताईक्वांडो चैंपियनशिप, ऑस्ट्रेलियन ओपन पैरा ताइक्वांडो चैंपियनशिप एवं प्रेसिडेंट कप 2023 में लगातार तीन स्वर्ण पदक व इजिप्ट ओपन पैरा ताइक्वांडो चैंपियनशिप में रजत पदक जीते है।

अरुणा से इस बार पैरा एशियन गेमस में पदकों की उम्मीद की जा सकती है। अरुणा ने टोक्यो पैरालंपिक-2020 में भारत का प्रतिनिधत्व करते हुए अंतिम आठ तक का सफर तय किया था। वह अक्टूबर 2023 में चीन के हांगझोऊ में होने वाले पैरा एशियन गेम्स के लिए भी क्वालीफाई कर चुकी है।

हरियाणा के भिवानी जिले के गांव डिनोद में नरेश कुमार व सोनिया देवी की संतान अरुणा के पिता पेशे से ड्राइवर है।अरुणा के हाथों की लंबाई सामान्य हाथों से काफी कम है। हाथ में सिर्फ दो ही अंगूली हैं। अरुणा भिवानी के सरकारी स्कूल में कक्षा सात में पढ़ रही थी तब स्कूल आत्मरक्षा के गुर सिखाए जाते थे।

ये भी पढ़ें : पैरा एशियन गेम्स : भारतीय दृष्टिबाधित जूडोका जीत सकते हैं 4 पदक

वहां से उसको ताइक्वांडो की लगन लगी और फिर उसने 2017 में रोहतक के महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) में अशोक तंवर से प्रशिक्षण लेना शुरू किया।

लगातार पांच बार नेशनल और सात बार स्टेट लेवल चैंपियन रही अरुणा ने कोरिया किमांग कप इंटरनेशनल पैरा ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2018 में स्वर्ण पदक, फोर्थ ताइक्वांडो चैंपियनशिप वियतनाम में 2021 में रजत और एशियन रीजन प्रिसिडेंट कप 2019 में में रजत पदक जीता था।

इसके अलावा टीम में शामिल वीना अरोड़ा एशियन चैंपियनशिप व प्रेसिडेंट कप 2022 में कांस्य पदक और ऑस्ट्रेलियन ओपन- 2023 में रजत पदक जीत चुकी है।

वहीं यूपी के देवरिया के रंजन शारजा क्वालिफिकेश्न पैरा एशियन गेम एवं ओपन नेशनल पैरा ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2023 में रजत पदक जीत चुके हैं। इसके अलावा मुस्कान एशियन चैंपियनशिप-2023 की रजत पदक विजेता एवं नेशनल पैरा ताइक्वांडो चैंपियनशिप-2023 की स्वर्ण पदक विजेता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here