एशियाई युवा और जूनियर बॉक्सिंग : विश्वनाथ, वंशज को स्वर्ण, भारत ने जीते 39 पदक

0
277
India's Vishwanath Suresh celebrates after winning youth men 48kg gold medal at the 2022 ASBC Asian Youth & Junior Boxing Championships in Amman, Jordan
India's Vishwanath Suresh celebrates after winning youth men 48kg gold medal at the 2022 ASBC Asian Youth & Junior Boxing Championships in Amman, Jordan

नई दिल्ली: युवा पुरुष मुक्केबाज विश्वनाथ सुरेश और वंशज ने अंतिम दिन स्वर्ण पदक जीते और इस तरह भारतीय दल ने जॉर्डन की राजधानी अम्मान में आयोजित 2022 एएसबीसी एशियाई युवा एवं जूनियर प्रतियोगिता में 15 स्वर्ण, 10 रजत और 14 कांस्य सहित कुल 39 पदकों के साथ अपने बेहद सफल अभियान का समापन किया।

भारतीय युवा मुक्केबाजों ने जीते सात स्वर्ण, तीन रजत और आठ कांस्य पदक
भारतीय यूथ महिला खिलाड़ी
Indian youth women medal winners pose along with the coaches at the 2022 ASBC Asian Youth & Junior Boxing Championships in Amman, Jordan

चेन्नई के विश्वनाथ ने सोमवार देर रात खेले गए 48 किग्रा भार वर्ग के फाइनल में किर्गिस्तान के एर्गेशोव बेकजात के खिलाफ अपनी बड़ी जीत हासिल करने के लिए शानदार प्रदर्शन किया।

सोनीपत के रहने वाले वंशज ने युवा पुरुष वर्ग में दूसरा स्वर्ण हासिल करने के लिए 63.5 किग्रा भार वर्ग के फाइनल में उज्बेकिस्तान के जवोखिर उम्मातालिव पर 4-1 से सनसनीखेज जीत दर्ज की। +92 किग्रा वर्ग में अमन सिंह बिष्ट ने स्थानीय मुक्केबाज सैफ अल-रावशदेह से 1-4 से हार के बाद रजत पदक के साथ अभियान का समापन किया।

जूनियर टीम ने 8 स्वर्ण, 7 रजत और 6 कांस्य के साथ जीते कुल 21 पदक
भारतीय यूथ पुरुष खिलाड़ी
Indian youth men medal winners pose along with the coaches at the 2022 ASBC Asian Youth & Junior Boxing Championships in Amman, Jordan

यह इस प्रतिष्ठित महाद्वीपीय प्रतियोगिता में विश्वनाथ, वंशज और अमन के लिए लगातार दूसरा पदक था क्योंकि विश्वनाथ और वंशज ने बीते संस्करण में रजत जबकि अमन ने कांस्य पदक हासिल किया था। रमन (51 किग्रा), आनंद यादव (54 किग्रा) और दीपक (75 किग्रा) ने पुरुष वर्ग में सेमीफाइनल के साथ कांस्य पदक जीता।

इसके साथ भारतीय युवा टीम ने सात स्वर्ण, तीन रजत और 8 कांस्य के साथ कुल 18 पदक लेकर तालिका में तीसरा स्थान हासिल किया। उज्बेकिस्तान और कजाकिस्तान ने 23 और 22 पदकों के साथ क्रमश: पहला और दूसरा स्थान हासिल किया।

भारतीय जूनियर महिला खिलाड़ी
Indian Junior girls medal winners at the 2022 ASBC Asian Youth & Junior Boxing Championships in Amman, Jordan

युवा महिलाओं में शाहीन गिल, निवेदिता कार्की, तमन्ना, रवीना और मुस्कान ने सोमवार को स्वर्ण पदक हासिल किया। जूनियर वर्ग में, भारतीय मुक्केबाजों ने आठ स्वर्ण, सात रजत और छह कांस्य सहित कुल 21 पदक जीते। बालिका वर्ग में विनी, यक्षिका, निकिता चंद, विधि, श्रुष्टि साठे, रुद्रिका ने स्वर्ण पदक जीते।

ये भी पढ़े : एशियाई युवा और जूनियर बॉक्सिंग : शाहीन, निवेदिता सहित 5 भारतीयों ने जीते स्वर्ण पदक

लड़कों के वर्ग में कृष पाल और यशवर्धन सिंह चैंपियन बने। भारतीय जूनियर टीम ने टेबल टॉपर उज्बेकिस्तान से दो पदक कम लेकर पदक तालिका में दूसरा स्थान हासिल किया। भारतीय दल ने 2021 में दुबई में आयोजित टूर्नामेंट के पिछले संस्करण में भी इतने ही पदक हासिल किए थे।

भारतीय जूनियर पुरुष खिलाड़ी
Indian Junior boys medal winners at the 2022 ASBC Asian Youth & Junior Boxing Championships in Amman, Jordan

इस साल भारतीय दल ने कुल 15 स्वर्ण पदक हासिल किए जबकि बीते संस्करण में स्वर्ण पदकों की संख्या 14 थी। इस टूर्नामेंट में पुरुषों और महिलाओं के दोनों आयु वर्ग (युवा और जूनियर) के मुकाबले एक साथ खेले गए। इसमें भारत, ईरान, कजाकिस्तान, मंगोलिया, ताजिकिस्तान और उजबेकिस्तान सहित 21 देशों के 352 मुक्केबाजों ने हिस्सा लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here