लखनऊ। एएसआईएससी जोनल क्विज प्रतियोगिता आज यहां सेंट थाॅमस मिशन स्कूल, जानकीपुरम में आयोजित की गयी। जिसमें शहर के पच्चीस प्रमुख विद्यालयों की टीमों ने हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता का शुभारम्भ स्कूल के प्रबन्धक फादर लेनी चाको एवं प्रधानाचार्या डा. रूपम दुबे ने किया।
सब जूनियर, जूनियर और सीनियर वर्गों में हुयी इस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने विलक्षण प्रतिभा का परिचय दिया। जिससे यह जोनल क्विज प्रतियोगिता प्रतिभागियों के बौद्धिक स्तर का आकलन करने में सफल रही।
इस प्रतियोगिता में सब जूनियर वर्ग के प्रथम स्थान शाह अली अमर फारूखी, सिटी माण्टेसरी स्कूल राजाजीपुरम एवं जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान अभिउदय प्रताप सिंह, सेठ एमआर जयपुरिया, गोमतीनगर, तथा सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान पार्थ शर्मा सेंट फ्राॅसिस कालेज, हजरतगंज को प्राप्त हुआ। विजेता प्रतिभागी रीजनल क्विज प्रतियोगिता के लिये प्रतिभाग करेंगे।
ये भी पढ़ें : सौरभ कुमार ने एएसआईएससी यूपी-यूके जोनल कराटे टूर्नामेंट में जीता स्वर्ण पदक













