तारक मेहता शो में नहीं लौटेगी दिशा वकानी, दूसरी दयाबेन की तलाश जारी

0
46
साभार : गूगल तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो प्रोड्यूसर असित मोदी

कई सालों से इसपर चर्चा होती आई है कि दयाबेन यानी दिशा वकानी तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में लौटेगी या नहीं। शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने हालिया इंटरव्यू में इस मुद्दे पर बात करते हुए कहा कि वे चाहते हैं कि दिशा शो में वापसी कर लें। हालांकि उन्हें अब नहीं लगता है कि एक्ट्रेस शो में वापसी करेंगी।

उन्होंने यह भी बताया कि दयाबेन के रोल के लिए ऑडिशन चल रहा है। अगर कोई एक्ट्रेस फाइनल हो जाएंगी, तो वे उनका वेलकम करेंगे। दिशा वकानी सितंबर 2017 में मैटरनिटी लीव पर थीं। तभी से उन्होंने शो में वापसी नहीं की है।

एक बातचीत के दौरान असित मोदी ने कहा- दयाबेन को वापस लाना बहुत जरूरी है क्योंकि मुझे भी उनकी याद आती है। कई बार परिस्थितियां इस तरह बदल जाती हैं कि कुछ चीजें हो जाती हैं और इसमें देरी हो जाती है। कई बार कहानी लंबी हो जाती है।

प्रोड्यूसर ने आगे कहा- मैं अभी भी कोशिश कर रहा हूं। हालांकि मुझे लगता है कि दिशा वकानी शो में वापस नहीं आ सकती हैं। उनके दो बच्चे हैं। वह मेरी बहन जैसी हैं। आज भी उनके परिवार से हमारा बहुत करीबी रिश्ता है। मेरी बहन दिशा वकानी ने मुझे राखी बांधी है। उनके पिता और भाई भी मेरे लिए परिवार हैं।

उन्होंने कहा- अब उनके लिए शो में वापसी करना मुश्किल है। महिलाओं के लिए शादी के बाद जिंदगी बदल जाती है। छोटे बच्चों के साथ काम करना और घर संभालना थोड़ा मुश्किल होता है। लेकिन मैं अभी भी पॉजिटिव हूं। मुझे कहीं न कहीं लगता है कि भगवान चमत्कार करेंगे और वह वापस आ जाएंगी। अगर वह आती हैं, तो यह अच्छी बात होगी। अगर किसी कारण से वह नहीं आती हैं तो मुझे शो के लिए दूसरी दयाबेन लानी पड़ेगी।

ये भी पढ़े : अब तारक मेहता शो का कंटेंट यूज करने पर होगी कानूनी कार्रवाई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here