लखनऊ। भारत की अस्मिता डे ने मोरक्को (कैसाब्लांका) में आयोजित कैसाब्लांका अफ्रीकन ओपन चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन के साथ स्वर्ण पदक जीतने हुए प्रदेश व देश का नाम रोशन किया।
अस्मिता डे ने 48 किग्रा से कम भार वर्ग में फाइनल राउंड में मोरक्को के खिलाफ शानदार जीत से स्वर्णिम सफलता हासिल की।
उत्तर प्रदेश जूडो एसोसिएशन के महासचिव मुनव्वर अंज़ार ने बताया कि त्रिपुरा की रहने वाली अस्मिता डे यूपी पुलिस में कांस्टेबल के पद पर कार्यरत हैं। इस प्रतियोगिता में 25 देशों के लगभग 145 जूडोकाओं ने प्रतिभाग किया था।
ये भी पढ़ें : सब जूनियर राष्ट्रीय जूडो प्रतियोगिता में यूपी को 2 स्वर्ण व 3 कांस्य पदक