अस्मिता जूनियर महिला हॉकी लीग 26 दिसंबर से

0
52

लखनऊ। लखनऊ 26 दिसंबर से अस्मिता जूनियर महिला हॉकी लीग की मेजबानी करेगा। इ यह टूर्नामेंट में  15 लाख रुपये की पुरस्कार राशि दावं पर होगी। इसमें 180 होनहार युवा खिलाड़ी शामिल होंगे।

भारतीय खेल प्राधिकरण क्षेत्रीय केंद्र, लखनऊ के प्रभारी क्षेत्रीय निदेशक आत्म प्रकाश ने बताया कि यह टूर्नामेंट 26 दिसंबर 2024 से 5 जनवरी 2025 तक गोमतीनगर विजयंत खंड स्थित पद्मश्री मोहम्मद शाहिद सिंथेटिक हॉकी स्टेडियम गोमतीनगर में आयोजित किया जाएगा।

गौरतलब है कि लखनऊ इससे पूर्व भी कई राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं की मेजबानी कर चुका है और कई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी तैयार कर देश को सौंप चुका है। बताते चले कि 26 दिसम्बर से शुरू होने वाली जूनियर लीग टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए खिलाड़ियों को मंगलवार से आना जारी हो गया है।

ये भी पढ़ें : ओलंपिक कांस्य विजेता ललित ने की साइकिलिंग, जगाई फिटनेस की अलख

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here