अस्मिता खेलो इंडिया महिला वेटलिफ्टिंग : साई लखनऊ की अमृता की स्वर्णिम हैट-ट्रिक

0
69

लखनऊ।  भारतीय खेल प्राधिकरण क्षेत्रीय केंद्र लखनऊ के वेटलिफ्टिंग एनसीओई  के प्रशिक्षुओं ने बेरहामपुर (ओडिशा) में गत 8 से 14 जनवरी, 2025 तक आयोजित अस्मिता खेलो इंडिया महिला वेटलिफ्टिंग इंटर-जोनल नेशनल चैंपियनशिप में उम्दा प्रदर्शन किया।

साई लखनऊ के प्रशिक्षुओं ने 5 स्वर्ण सहित जीते 16 पदक

इन प्रशिक्षुओं ने इस चैंपियनशिप में 5 स्वर्ण, 6 रजत और 5 कांस्य पदक अपने नाम किए। साई लखनऊ के प्रभारी क्षेत्रीय निदेशक आत्म प्रकाश ने बतया कि अमृथा पी. सुनी ने 3 स्वर्ण पदक जीते।

उन्होंने सीनियर 87 किग्रा वर्ग में कुल 184 किग्रा वजन उठाकर, जूनियर 87 किग्रा वर्ग में 184 किग्रा वजन और यूथ 81 किग्रा से अधिक वर्ग में कुल 184 किग्रा वजन उठाकर यह सफलता हासिल की।

वहीं  माही महेंद्र बभुलकर ने जूनियर 64 किग्रा में कुल 161 किग्रा वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीता।  वकील सहस्रा ने सीनियर 81 किग्रा वर्ग में 150 किग्रा वजन उठाकर स्वर्ण जीता। इसके बाद उन्होंने यूथ 81 वर्ग में 150 किग्रा वजन उठाकर रजत पदक जीता।

इसके अलावा सीमा मारांडी ने यूथ 59 किग्रा वर्ग में 147 किग्रा वजन उठाकर रजत व सीनियर 59 किग्रा में कुल 147 किग्रा वजन उठाकर कांस्य पदक जीता।

ए. पोषिका ने दोहरे रजत पदक जीते। उन्होंने सीनियर व जूनियर के 49 किग्रा वर्ग दोनों में ही 147 किग्रा वजन उठाया।ऐसांगफा गोगोई को भी दोहरे रजत पदक मिले। उन्होंने यूथ  व जूनियर के 55 किग्रा वर्ग दोनों में ही 178 किग्रा वजन उठाकर ये सफलता हासिल की।

दूसरी ओर मंजू ने जूनियर 76 किग्रा वर्ग में 166 किग्रा वजन उठाकर, रेखामोनी गोगोई ने सीनियर 45 किग्रा वर्ग में 129 किग्रा वजन और जूनियर 45 किग्रा वर्ग में 129 किग्रा वजन उठाकर कांस्य पदक जीते।

ये भी पढ़ें : साई बाल, प्रीतम सिवाच अकादमी, ओडिशा नवल टाटा ने जीते मुकाबले

साई लखनऊ के वरिष्ठ वेटलिफ्टिंग कोच वीएन राजा शेखर ने कहा कि इस शानदार उपलब्धि में मैं स्पोर्ट्स साइंस स्टाफ और प्रशासनिक स्टाफ को बधाई देता हूं और हमारे प्रभारी क्षेत्रीय निदेशक आत्म प्रकाश के सहयोग के लिए के लिए धन्यवाद देता हूं ।

प्रभारी क्षेत्रीय निदेशक आत्म प्रकाश ने कहा कि ये परिणाम हमारे एथलीट्स के कठोर प्रशिक्षण और , समर्पण को दर्शाते हैं । हमें उनकी उपलब्धियों पर गर्व है और विश्वास है कि वे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पटल पर अपनी सफलता जारी रखेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here