92 अंक के साथ आसाम ओवरआल विजेता, महाराष्ट्र बना उपविजेता

0
94

लखनऊ। आसाम ने छठीं राष्ट्रीय कैडेट ताइक्वांडो चैंपियनशिप में उम्दा प्रदर्शन करते हुए ओवरऑल चैंपियनशिप ट्राफी पर 92 अंक के साथ कब्जा जमा लिया।

आसाम के खिलाड़ियों ने सर्वाधिक स्वर्ण पदक जीतते हुए अपना दबदबा बनाया। ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो एसोसिएशन द्वारा केडी सिंह बाबू स्टेडियम में संपन्न चैंपियनशिप में महाराष्ट्र की टीम 87 अंक के साथ उपविजेता रही।

चैंपियनशिप में बेस्ट फाइटिंग अवार्ड बालकों में अरुणाचल प्रदेश और बालिकाओं में दिल्ली की टीम को मिला। एक्टिव पार्टिसिपेंट अवार्ड बालकों में हरियाणा को और बालिकाओं में केरल को मिला।

बालिका वर्ग में आसाम 62 के साथ पहले व महाराष्ट्र 43 अंक के साथ दूसरे जबकि बालक वर्ग में सर्विसेज 52 अंक के साथ पहले व यूपी 51 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहा।

आसाम ओवरआल विजेता

चैंपियनशिप के समापन समारोह में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने प्रतिभागी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के बाद पदक विजेताओं को पुरस्कृत करते हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

समापन समारोह की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो एसोसिएशन के अध्यक्ष शैलेश कुमार सिंह शैलू ने की। अंत में सचिव राजकुमार ने उपस्थित अतिथिगण का आभार जताया।

ये भी पढ़ें : आसाम के प्लेयर्स के नाम दो स्वर्ण, राजस्थान व बिहार को भी एक-एक स्वर्ण

परिणाम

  • बालिका क्योरगी (164 सेमी., 41-56 किग्रा):-
  • स्वर्ण : वियाना हजारिका (आसाम), रजत : रिशिता रावत (दिल्ली), कांस्य : के.नागा साई आरुषि (तेलंगाना) व यशिका तिवारी (उत्तराखंड)
  • बालिका क्योरगी (152 सेमी., 35-48 किग्रा):-
  • स्वर्ण : नियार पारिजात (आसाम), रजत : भावना (महाराष्ट्र), कांस्य: सी.रिजो तानियांग (अरुणाचल प्रदेश) व आस्था जोशी (उत्तराखंड)
  • बालक क्योरगी (156 सेमी., 37-51 किग्रा):-
  • स्वर्ण : तनांग बगांग (अरुणाचल प्रदेश), रजत : पीयूष असवाल (उत्तराखंड), कांस्य : शुभम (चंडीगढ़) व देव (हरियाणा)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here