ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर फाइटर विवादों में आ गई है। असम में पोस्टेड विंग कमांडर सौम्यदीप दास ने फिल्म मेकर्स को लीगल नोटिस भेजा है। साथ ही मानहानि का केस दर्ज करते हुए वायुसेना को गलत तरीके से पेश करने का आरोप लगाया है।
दरअसल, पूरा मामला एक किसिंग सीन को लेकर है। फिल्म के एक सीन में ऋतिक और दीपिका इंडियन एयरफोर्स की यूनिफॉर्म में किस करते दिखाई दिए हैं। इस पर सौम्यदीप दास का बोलना है कि इसके चलते वायुसेना से जुड़े लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, सौम्यदीप दास का कहना है कि वर्दी में किस करता दिखाना, ड्यूटी पर मौजूद अधिकारियों की छवि को धूमिल करता है। ऐसा दिखाना ना केवल गलत चीजों को बढ़ावा दे रहा है बल्कि इंडियन एयरफोर्स के मानकों पर सवाल उठा रहा है।
एयरफोर्स की यूनिफॉर्म हमारे राष्ट्र की रक्षा के लिए बलिदान, अनुशासन और अटूट समर्पण का प्रतीक है। रोमांटिक सीन फिल्माने में इस पवित्र चीज का इस्तेमाल करना काफी गलत है। यह हजारों सैनिकों के बलिदानों को भी गलत तरीके से दर्शाता है।
इस नोटिस में आगे बोला गया कि इस तरह के सीन यूनिफॉर्म पहन कर गलत एक्ट करने को सही बता रहे हैं। यह बाॅर्डर पर हमारी सुरक्षा में खड़े जवानों के स्टैंडर्ड बिहेवियर के विपरीत खतरनाक मिसाल पेश कर रहे हैं।
जारी लीगल नोटिस में मेकर्स से इस सीन को हटाने की मांग की गई है। साथ ही इंडियन एयर फोर्स की छवि को खराब करने के आरोप में मुआवजे की डिमांड भी की गई है।
लीगल नोटिस में ऑफिसर ने मांग की है कि मेकर्स को एयर फोर्स अधिकारियों और उनके जवानों से सबके सामने माफी मांगनी चाहिए।
उन्होंने यह भी मांग रखी है कि मेकर्स यह लिखित में दें कि वो फ्यूचर में कभी भी एयर फोर्स या किसी भी सैन्य यूनिफॉर्म का अनादर नहीं करेंगे। ऑफिसर की इस लीगल नोटिस पर अभी तक फिल्म मेकर्स ने कोई भी आधिकारिक प्रतिक्रिया जारी नहीं की है।
ये भी पढ़े : तिलमिलाए सिद्धार्थ आनंद, फाइटर की असफलता पर दिए स्टेटमेंट पर ट्रोल