लखनऊ: अथर्व रस्तोगी ने प्रिसिशन चेस अकादमी में खेली जा रही लखनऊ जिला अंडर-17 आयु वर्ग शतरंज चैंपियनशिप में सभी संभावित 5 अंकों में से 4.5 के साथ चैंपियनशिप अपने नाम कर ली. बालिका वर्ग में पर्णिका गुप्ता प्रथम स्थान पर रही.
स्थानीय शिवाजी मार्ग स्थित अंतिम चक्र में पहले बोर्ड पर अभीष्ट खरे और अथर्व रस्तोगी के बीच गुइको पियानो ओपनिंग से खेल की शुरुआत हुई.
ये भी पढ़ें : शैल बाला मेमोरियल शतरंज में राजेन्द्र बने चैंपियन
अथर्व ने शुरुआत से ही आक्रामक खेल दिखाते हुए मात्र 22 चालों में मात लगाकर पूरा अंक हासिल कर सभी संभावित 5 अंकों में से 4.5 के साथ चैंपियनशिप अपने नाम कर ली. चयनित खिलाड़ी आगामी 14 से 16 अप्रैल तक नोएडा में होने वाली स्टेट चेस चैंपियनशिप अंडर 17 में लखनऊ जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे.
अंको की स्थिति
- प्रथम : अथर्व रस्तोगी 4.5 अंक
- दूसरा से पांचवा स्थान : अनिरुद्ध द्विवेदी, चिन्मय वाजपेयी, अक्षज़ श्रीवास्तव एवं शुभ श्रीवास्तव सभी 3.5-3.5 अंक
बालिका वर्ग
- प्रथम : पर्णिका गुप्ता
- द्वितीय : सिमरन साधवानी
- तृतीय : अदित्री मोदक