अथर्व व निशा भूषण शतरंज चैंपियन, जूडो में इन्होंने जीते स्वर्ण पदक

0
302

लखनऊ। अथर्व रस्तोगी व निशा भूषण ने मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में आयोजित जिला स्तरीय प्रतियोगिता के अंतर्गत रविवार को आयोजित बालक व बालिका शतरंज प्रतियोगिता का खिताब जीत लिया।

इसके अलावा अंडर-18 जूडो प्रतियोगिता में अर्याना दीक्षित, रश्मि, वैष्णवी कश्यप, आकृशिखा, सोनम भारती, अयान आलम, क्षितिज, सूरज सिंह, राजीव कुमार, सुजल कुमार व सुमित वाल्मीकि ने पहला स्थान हासिल किया।

बालक शतरंज में अथर्व रस्तोगी ने पहला स्थान हासिल किया। इसके अलावा सयंम श्रीवास्तव दूसरे, अक्षराज श्रीवास्तव तीसरे, प्रणव रस्तोगी चौथे, दिव्यांश पाण्डेय पांचवें व शुभ श्रीवास्तव छठें स्थान पर रहे। बालिका शतरंज में निशा भूषण पहले, श्रीपर्णा राय दूसरे व गार्गी सिंह तीसरे स्थान पर रहे।

ये भी पढ़े : बालक फुटबॉल में स्टेडियम ट्रेनीज व व डी विजयी, बैडमिंटन में ये बने चैंपियन

इसके अलावा आयोजित जूडो प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहें:-
  • बालिका 20 किग्रा से कम:- प्रथम : अर्याना दीक्षित, द्वितीय : अवनी साहू, तृतीय : स्राव्या अग्रवाल
  • बालिका 24 किग्रा से कम:- प्रथम : रश्मि, द्वितीय : आकृति, तृतीय : आराध्या शंकर
  • बालिका 28 किग्रा से कम:- प्रथम : वैष्णवी कश्यप, द्वितीय : सिद्वि तिवारी, तृतीय : आराध्या साहू
  • बालिका 35 किग्रा से कम:- प्रथम : आकृशिखा, द्वितीय : वैष्णवी वर्मा, तृतीय : तन्वी सिंह
  • बालिका 35 किग्रा से अधिक:- प्रथम : सोनम भारती, द्वितीय : निष्ठा द्विवेदी, तृतीय : अन्वी वर्मा
  • बालक 35 किग्रा से कम:- प्रथम : अयान आलम, द्वितीय : रवि राकेश, तृतीय : निशान्त शर्मा
  • बालक 40 किग्रा से कम:- प्रथम : क्षितिज, द्वितीय : कार्तिकेय गुप्ता, तृतीय : राहुल यादव
  • बालक 45 किग्रा से कम:- प्रथम : सूरज सिंह, द्वितीय : अमित, तृतीय : शहनवाज
  • बालक 50 किग्रा से कम:- प्रथम : राजीव कुमार, द्वितीय : शिवम, तृतीय : अभिरतन पाल
  • बालक 55 किग्रा से कम:- प्रथम : सुजल कुमार, द्वितीय : सूर्यप्रताप सिंह, तृतीय : हरि प्रकाश
  • बालक 55 किग्रा से अधिक:- प्रथम : सुमित वाल्मीकि, द्वितीय : दिव्यांशु कुमार, तृतीय : लकी कुमार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here