32वीं वाहिनी पीएसी के एथलीट 137 अंक के साथ ओवरऑल विजेता

0
40

लखनऊ। 32वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ के एथलीटों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 27वीं अंतर वाहिनी पीएसी मध्य जोन एथलेटिक्स एवं साइकिलिंग प्रतियोगिता-2025 में 137 अंक के साथ चल वैजयंती अपने नाम कर ली।

35वीं वाहिनी पीएसी, लखनऊ के स्टेडियम में संपन्न प्रतियोगिता में 35वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ व 26वीं वाहिनी पीएसी गोरखपुर संयुक्त उपविजेता बनीं।

27वीं अंतर वाहिनी पीएसी मध्य जोन एथलेटिक्स एवं साइकिलिंग प्रतियोगिता-2025

प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ एथलीट 35वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ के आरक्षी आलोक कुमार थारू चुने गए। वहीं डेकाथलान में 27वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर के विकास गौतम ने 2837 अंक अर्जित कर लौह पुरुष बने।

समापन समारोह में विजेताओं को मुख्य अतिथि आशुतोष कुमार (आईपीएस, पुलिस महानिरीक्षक, पीएसी मुख्यालय यूपी, लखनऊ) ने पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर अनूप कुमार सिंह (आईपीएस, आयोजन सचिव एवं सेनानायक, 35वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ) ने ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया।

समापन समारोह में किरीट राठोड़ (आईपीएस, पुलिस उप महानिरीक्षक, लखनऊ अनुभाग लखनऊ), धर्मेन्द्र सिंह यादव (सहायक सेनानायक), रणजीत सिंह यादव (सैन्य सहायक 35वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ) एवं वीके जोशी (सेवानिवृत पुलिस उपाधीक्षक) व अन्य मौजूद रहे।

21 किमी हॉफ मैराथन में 26वीं वाहिनी पीएसी गोरखपुर के सुरेन्द्र कुमार यादव, 32वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ के विशाल पाण्डेय एवं 10वीं वाहिनी पीएसी बाराबंकी के विनोद कुमार तीसरे स्थान पर रहे।

1500 मीटर दौड़़ में 32वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ के आशुतोष यादव पहले, 26वीं वाहिनी पीएसी गोरखपुर के रमेश कुमार यादव दूसरे व 27वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर के छोटे खान तीसरे स्थान पर रहे।

डेकाथलान में 27वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर विकास गौतम 2837 अंक के साथ पहले, 35वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ के अजय कुमार 2684 अंक के साथ दूसरे व 10वीं वाहिनी पीएसी बाराबंकी के सर्वेश यादव तीसरे स्थान पर रहे।

200 मीटर दौड़ में 35वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ के आलोक कुमार थारू पहले, 32वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ के प्रिंस कुशवाहा दूसरे व 32वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ के अभिषेक यादव तीसरे स्थान पर रहे।

4 गुणा 400 मीटर रिले दौड़ में 32वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ ने पहला, 35वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ ने दूसरा व 26वीं वाहिनी पीएसी गोरखपुर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

ये भी पढ़ें : 32वीं वाहिनी पीएसी ने तीसरे दिन जीते चार स्वर्ण पदक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here