लखनऊ। मेरठ जोन ने 71वीं उत्तर प्रदेश पुलिस वार्षिक एथलेटिक्स क्लस्टर प्रतियोगिता-2023 में पुरुष एथलेटिक्स में सर्वाधिक अंक जुटाते हुए चल वैजयंती जीत ली। वहीं महिला वर्ग में लखनऊ जोन की खिलाड़ियो ने चल वैजयंती अपने नाम की।
71वीं उत्तर प्रदेश पुलिस वार्षिक एथलेटिक्स क्लस्टर प्रतियोगिता -2023
35वीं वाहिनी पीएसी महानगर लखनऊ द्वारा गुरू गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कालेज में आयोजित प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी पुरुषों में मेरठ जोन के उपनिरीक्षक बलराम व महिलाओं में मेरठ जोन की ही कुमारी योगेश चुनी गई।
समापन समारोह में पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश प्रशांत कुमार कुमार (आईपीएस) ने पुरस्कार वितरित किए।
मुख्य अतिथि को सुजीत पाण्डेय (आईपीएस) अपर पुलिस महानिदेशक, यूपी पीएसी ने स्मृति चिन्ह भेंट किया। अंतिम दिन महिला 200 मी.दौड़ में मेरठ जोन की कुमारी योगेश (25.37 सेकेंड) ने नए कीर्तिमान के साथ स्वर्ण जीता।
ये भी पढ़ें : पीएसी मध्य जोन के आलोक व मेरठ जोन की कुमारी योगेश फर्राटा चैंपियन
लखनऊ जोन की शिखा सिंह (31.86 सेकेंड) को रजत व लखनऊ जोन की ही आशा देवी को कांस्य पदक मिला। वहीं 4 गुणा 400 मीटर रिले दौड़ में पीएसी पश्चिमी जोन (03:41.58 मिनट) पहले, पीएसी पूर्वी जोन (03:42.12 मिनट) दूसरे व मेरठ जोन (03:45.44 मिनट) तीसरे स्थान पर रहे।