लखनऊ। मैन ऑफ द मैच यश ठाकुर (4 विकेट) की अगुवाई में धारदार गेंदबाजी से लखनऊ क्रिकेट अकादमी (एलसीए) ने औरैया दौरे पर अपने दूसरे मुकाबले में हांकिग सिटी अकादमी औरैया को सात विकेट से हराया।
औरैया के मंडी समिति मैदान पर हांकिग सिटी अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 22.3 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 101 रन बनाए। टीम से निखिल ने सर्वाधिक 15 रन बनाए। एलसीए से बाएं हाथ के तेज गेंदबाज यश ठाकुर ने चार विकेट झटके। शिवा यादव व ब्रजेश सिंह को दो-दो विकेट मिले।
जवाब में एलसीए ने 17,2 ओवर में 3 विकेट पर 104 रन बना कर मैच जीत लिया। अंकित पाल ने 32, ब्रजेश सिंह ने 30 व लबीब रजा ने 23 रन बनाते हुए टीम को जीत दिलाई।
ये भी पढ़ें : एलसीए के विकेट कीपर बल्लेबाज अभय प्रजापति अरुणाचल प्रदेश अंडर -19 टीम में