भारत ए ने मंगलवार को वर्षा प्रभावित दूसरे दिन पहले अनौपचारिक टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ अच्छी शुरूआत की। ऑस्ट्रेलिया ए ने छह विकेट पर 532 रन बनाकर पारी घोषित की थी।
इसके जवाब में भारत ए ने स्टंप्स तक एक विकेट पर 116 रन जोड़ लिए थे। नाबाद अर्धशतक खेल रहे नारायण जगदीशन ने 95 गेंदों में पांच चौकों और एक छक्के की मदद से 50 रन जमाए, जबकि बी. साई सुदर्शन 20 रन बनाकर उनके साथ क्रीज पर बने हुए हैं। भारत ए की पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया ए से अभी 416 रन की पीछे है।
वर्षा से बाधित मैच में भारत ए के स्टंप्स तक एक विकेट पर 116 रन, ऑस्ट्रेलिया से 416 रन पीछे
इकाना स्टेडियम पर खेले जा रहे मैच के दूसरे दिन खेल की शुरुआत नियत समय से आधे घंटे पहले की गई थी ताकि पहले दिन के नुकसान की भरपाई हो सके।
सलामी बल्लेबाज जगदीशन और अभिमन्यु ईश्वरन ने पहले विकेट के लिए 88 रन की साझेदारी की। ईश्वरन ने 58 गेंदों में छह चौकों की मदद से 44 रन बनाए, लेकिन लियाम स्कॉट की गेंद पर बोल्ड होकर पवेलियन लौट गए।
ऑस्ट्रेलिया ए की पारी में विकेटकीपर बल्लेबाज जोश फिलिप ने सभी उम्मीदें पार करते हुए तूफानी शतक जड़ा। उन्होंने मात्र 87 गेंदों में 18 चौकों और चार छक्कों की मदद से नाबाद 123 रन की बेहतरीन पारी खेली।
उनके साथ जेवियर बार्टलेट ने भी कमाल का प्रदर्शन दिखाया और सिर्फ 24 गेंदों में नाबाद 39 रन बनाकर सातवें विकेट के लिए 118 रन की धमाकेदार साझेदारी दर्ज की। इस मजबूत साझेदारी के बाद ऑस्ट्रेलिया ए ने पारी घोषित कर दी। स्कॉट ने 81 रन बनाकर आउट होकर शतक से चूके, उन्हें गुरनूर बरार ने श्रेयस अय्यर के हाथों कैच कराया।
भारत ए की ओर से हर्ष दुबे ने सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करते हुए 141 रन देकर तीन विकेट चटकाए, जबकि गुरनूर बरार ने 87 रन देकर दो विकेट हासिल किए। अनुभवी तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने कड़ी मेहनत की, लेकिन 16 ओवर में 86 रन खर्च करने के बावजूद कोई सफलता नहीं मिली।
जोश फिलिप, जिन्होंने 2021 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था, अब तक 3 वनडे और 12 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं, लेकिन टेस्ट टीम में उनका डेब्यू अभी बाकी है। उनके इस धमाकेदार शतक के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम इंडिया में वापसी उनकी संभावना फिर से मजबूत हो गई है।
ये भी पढ़ें : कोंस्टास और केलावे की बेहतरीन बल्लेबाजी, ऑस्ट्रेलिया ए के पहले दिन 337/5