लखनऊ। प्रख्यात लेखिका रीता जैन की दो नव-प्रकाशित कृतियों ‘दर्शन से लोकोपकार’ एवं ‘प्रेरक कहानियाँ’ का लोकार्पण समारोह 5 अक्टूबर, शनिवार को अपरान्हः 4.30 बजे बाल्मीकि रंगशाला, नाट्य कला केन्द्र, गोमती नगर, लखनऊ में आयोजित किया जा रहा है।
इस अवसर पर पद्मश्री विद्या बिंदु मुख्य अतिथि होंगी जबकि प्रख्यात साहित्यकार पं. हरि ओम शर्मा ‘हरि’ जी अति-विशिष्ट अतिथि के रूप में समारोह की गरिमा को बढ़ायेंगे।
यह जानकारी कार्यक्रम के संयोजक डा. अरुण कुमार जैन ने दी है। डा. जैन ने बताया कि इस अवसर पर वरिष्ठ साहित्यकार दयानंद पाण्डेय, अलका प्रमोद, नीलम राकेश एवं प्रधान संपादक, उ.प्र. हिन्दी संस्थान अमिता दुबे सम्मानित अतिथि के तौर पर अपनी गरिमामय उपस्थिति दर्ज करायेंगी।
ये भी पढ़ें : देवभूमि के राजिंदर कुमार फजिल्का ग्लोबल ग्लोरी अवार्ड से सम्मानित
डा. जैन ने बताया कि लेखिका रीता जैन की सद्य प्रकाशित दोनों ही पुस्तकें व्यक्तित्व विकास के विचारों का अनूठा संग्रह है जो समाज के सभी वर्गों के लिए समान रूप से उपयोगी है। इस अवसर पर विश्रुत मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में पुस्तक परिचर्चा एवं वार्षिक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया है।